दो अप्रैल तक बलिया जनपद में भ्रमण कर लोगों को उपलब्ध कराएगी सचल स्वास्थ्य सेवाएं

रिपोर्टर:-आलम खान परिवहन मंत्री के निमंत्रण पर प्रतिष्ठित लोटस स्वास्थ्य सेवा बस बलिया में बलिया। 7 मार्च। (डी एन एन)। सचल स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित करने वाली प्रतिष्ठित लोटस कंपनी की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच सेवा 'लोटस वैनिटी बस' अगले कुछ दिनों तक बलिया जनपद के विभिन्न गांवों का दौरा कर आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करेगी। बलिया नगर के भृगु आश्रम स्थित नारायणी जनसंपर्क कार्यालय के प्रांगण में इस स्वास्थ्य बस सेवा का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि लोटस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच बस को विशेष अनुरोध के तहत पश्चिम बंगाल से यहां आमंत्रित किया गया है। स्वास्थ्य बस सेवा के शुभारंभ के अवसर पर परिवहन मंत्री ने स्वयं के स्वास्थ्य की जांच भी कारवाई। इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दो अप्रैल तक जनपद में भ्रमण करने वाली इस बस में जनरल ओपीडी, नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, ब्लड जांच, एक्स-रे सहित कई अत्याधुनिक ...