संदेश

मार्च 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दो अप्रैल तक बलिया जनपद में भ्रमण कर लोगों को उपलब्ध कराएगी सचल स्वास्थ्य सेवाएं

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान परिवहन मंत्री के निमंत्रण पर प्रतिष्ठित लोटस स्वास्थ्य सेवा बस बलिया में  बलिया। 7 मार्च। (डी एन एन)। सचल स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित करने वाली प्रतिष्ठित लोटस कंपनी की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच सेवा 'लोटस वैनिटी बस' अगले कुछ दिनों तक बलिया जनपद के विभिन्न गांवों का दौरा कर आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करेगी। बलिया नगर के भृगु आश्रम स्थित नारायणी जनसंपर्क कार्यालय के प्रांगण में इस स्वास्थ्य बस सेवा का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि लोटस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच बस को विशेष अनुरोध के तहत पश्चिम बंगाल से यहां आमंत्रित किया गया है। स्वास्थ्य बस सेवा के शुभारंभ के अवसर पर परिवहन मंत्री ने स्वयं के स्वास्थ्य की जांच भी कारवाई। इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  दो अप्रैल तक जनपद में भ्रमण करने वाली इस बस में जनरल ओपीडी, नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, ब्लड जांच, एक्स-रे सहित कई अत्याधुनिक ...

एसडीएम बांसडीह के ड्यूटी पर लौटते ही आरोपी स्टेनो का हो सकता है निलंबन, विभागीय जांच प्रचलित

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान बांसडीह कोतवाल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू बलिया(बांसडीह। )7 मार्च। (डी एन एन)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर को बांसडीह कोतवाली परिसर में एस आई रंजीत विश्वकर्मा एवं एक सिपाही द्वारा बेरहमी से पीटने की घटना में बांसडीह कोतवाली के कोतवाल के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू हो गई है। इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएगा उसके विरुद्ध शासन द्वारा कड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। इस मामले में पहले ही बांसडीह चैकी इंचार्ज रहे एस आई रंजीत विश्वकर्मा एवं आरक्षी शैलेश कुमार का निलंबन हो चुका है। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ व हज विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ‘शोषण एवं अन्याय से बगावत का नाम है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी। किसी भी गरीब के साथ कहीं भी कोई जोर-जुल्म, अत्याचार होगा तो उसको लेकर के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी हमेशा संघर्ष करती रही है, और करती रहेगी। जिसका जीता जागता उदाहरण पार्टी के नेत...

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की बलिया के डीएम से देर रात हुई बातचीत में डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, तब कहीं जाकर धरना हुआ स्थगित

चित्र
  बलिया। 7 मार्च। (डी एन एन) ‘कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।’ महान कवि दुष्यंत कुमार के कविता की यह लाइनें आज बलिया जनपद में जीवंत हो गईं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जबर्दस्त एकता का परिचय देते हुए न्याय पाने की एक लड़ाई को बेहद संजीदे तरीके से विजयी बनाया है। बांसडीह में आज होने वाला सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।     सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी डीएनएन को बताया कि देर रात बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बीच हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद बांसडीह में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।     इस मामले के पीड़ित उमापति राजभर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे नेता माननीय ओमप्रकाश राजभर जी एवं समस्त कार्यकर्ताओं की एकत...

भागते चोरों में से एक को पहचान लिया था ग्रामीणों ने, दूसरे दिन पकड़ में आने पर पुलिस को किया सुपुर्द

चित्र
 लोगों को आता देख भाग गये चोर दूसरे दिन ग्रामीणों ने पकड़ा बलिया। 7 मार्च। (डी एन एन)। खेत में लगे मोटर एवं अन्य विद्युत यंत्र चुरा रहे चोरों की मनसा पर पानी फिर गया। लोगों के आने से चोर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने उनमें से एक कथित चोर को पहचान लिया, और अगले दिन पकड़ में आने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव का है।     मिली जानकारी के अनुसार सोनवानी गांव निवासी अभिनव मिश्र ने हल्दी थाना पर दी गई अपनी तहरीर में बताया गया है कि चार मार्च की रात में मेरे खेत मे लगे मोटर व स्टेपलाईजर को कुछ लोग चोरी की नियत से खोल रहे थे कि शोर सुनकर मेरे चाचा राघवेन्द्र कुमार मिश्रा गाँव के कुछ लोगों को लेकर खेत पर पहुँचे तो चोर स्टेपलाईजर व मोटर लेकर भाग नहीं पाये तथा वहीं छोड़कर भागने लगे। जिनका पिछा करने पर एवं टार्च की रोशनी में एक व्यक्ति जिसका नाम मोनू यादव पुत्र केदार यादव निवासी बगईचा टोला को मेरे चाचा व गाँव के लोग पहचान लिये थे। बुधवार को उक्त मोनू यादव लाखपुर पुलिया के पास बैठा मिला जिसको पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं...

शिवपुर दियर नंबरी गांव के डेरों की विद्युत आपूर्ति बहाल होने से इलाके के लगभग 40 हजार लोगों में खुशी

चित्र
 34 करोड़ के बकाया में ठप हुई विद्युत आपूर्ति, धर्मेद्र सिंह के प्रयास से बहाल बलिया। 7 मार्च। (डी एन एन)। लंबे समय से विद्युत देय के बकाया होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति कंपनी ने बिहार सीमा से लगे बलिया जनपद के गंगा पार शिवपुर दियर नंबरी गांव के डेरों की विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया था। लगभग 48 घंटे तक इलाके के लोग परेशान रहे। गुरुवार शाम को तात्कालिक रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। समाचार एजेंसी डीएनएन एवं उसकी सहयोगी मीडिया संस्था प्रीमियम डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म डीएनएन एक्सप्रेस ने इस समस्या से संबंधित समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित, प्रसारित किया। समस्या का संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर अपने प्रयास से विद्युत आपूर्ति को तात्कालिक रूप से बहाल करवा दिया है। इससे इलाके के लगभग 40 हजार लोगों में खुशी व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि, लगभग 10 वर्ष पूर्व विद्युतीकरण किए गए इस इलाके के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिलों का भुगतान नहीं किए जाने से बकाया बढ़ते-बढ़ते 34 करोड़ रूपया हो गय...

सुभासपा के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के घर संपन्न हुई विशेष बैठक

चित्र
 पीड़ित नहीं, योद्धा हैं हम! यह सिर्फ नारा नहीं हमारे संघर्ष और समर्पण की भावना है  बलिया। 7 मार्च। (डी एन एन)। शुक्रवार को विधानसभा बाँसडीह में पार्टी के विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के निवास पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।  इस बैठक में हाल ही में घटित हुई घटनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जहां पार्टी ने सुभासपा कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी के साथ होने वाले अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे न केवल हमारे सम्मान का प्रतीक हैं, बल्कि हमारी पहचान और स्वाभिमान का आधार भी हैं। हमारे संगठन में हर कार्यकर्ता का अद्वितीय स्थान है, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी गरिमा और अधिकारों की रक्षा की जाए। जैसा कि हमने कहा है, ‘पीड़ित नहीं, योद्धा हैं हम!’ यह सिर्फ एक नारा नहीं,...

अबु आजमी का प्रतीकात्मक पुतला फूंक, विरोध दर्ज कराया भाजपा ने

चित्र
  सिकन्दरपुर (बलिया)। 7 मार्च। (डी एन एन)। महाराष्ट्र विधानसभा के विधायक अबु आजमी द्वारा विदेशी आक्रांता औरंगजेब से संबंधित बयान पर भाजपा कायकर्ताओं ने सदस्य प्रदेश परिषद माधव प्रसाद गुप्त के नेतृत्व में खेजूरी में पुतला दहन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओ ने अबु आजमी पर रासुका का मुकदमा चला कर विधानसभा से हमेशा के लिए निलंबित करने की मांग की। शुक्रवार को दोपहर दर्जनों कार्यकर्ता अबु आजमी का पुतला बनाकर नारेबाजी करते हुये मुख्य मार्ग पर पहुंचे। इसके बाद उनका पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मांग किया कि अबु आजमी पर रासुका का मुकदमा चला कर विधानसभा से हमेशा के लिए निलंबित किया जाए। भाजपा नेता माधव प्रसाद गुप्त ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही ऐसे नेताओं का समर्थन करती है जो नेता देश विरोधी व मुस्लिम तुष्टिकरण में सम्मिलित रहे हों। इस दौरान दीपक सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, शेरु गुप्ता, रामनाथ यादव, गजेंद्र सिंह, राजकुमार गुप्त, अरविंद वर्मा, मकरध्वज सिंह, बृजेश शर्मा, मुकेश सिंह, संतोष सिंह, कमलेश सिंह, रवि सिंह, मनजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि शामिल ...

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

चित्र
बलिया। 7 मार्च। (डी एन एन) बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रशासनिक आधार पर फेर बदल करते हुए तीन उप जिलाधिकारी गण (डिप्टी कलेक्टर) को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है।    जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उप जिलाधिकारी, बैरिया सुनील कुमार को उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर, उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार को उप जिलाधिकारी न्याययिक, बिल्थरारोड एवं उप जिलाधिकारी न्याययिक, बिल्थरारोड आलोक प्रताप सिंह को उप जिलाधिकारी, बैरिया के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

चिंगारी से लगी आग, दो झोपड़ी राख भैंस झुलसी हजारों की क्षति

चित्र
  रसड़ा (बलिया)। 6 मार्च। (डी एन एन) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा खड़सरा अनुसूचित बस्ती में बुधवार की देर सायं मच्छरों से बचाव के लिए फूंके गए कौड़े से उठी चिंगारी से विधवा उर्मिला देवी पत्नी स्व. परशुराम भारती निवासी खड़सरा की दो झोपड़ियां जलकर राख हो गई। वहीं आग की जद में आने से उनकी भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई।  ग्रामीणों जब तक आग पर नियंत्रण पाते तब तक झोपड़ी में रखा भूसा सहित घर गृहस्थी व हजारों का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। भैंस झोपड़ी में बंधी थी और मच्छरों को भगाने के लिए कौड़ा फूंका गया था। अचानक उठी चिंगारी ने दो झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। भैंस को जब तक बाहर निकाला जाता तब तक वह झुलस चुकी थी। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

चित्र
  रसड़ा (बलिया)। 6 मार्च। (डी एन एन) गुरुवार को रसड़ा कोतवाली परिसर में होली  व रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें होली को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की गई।                    बैठक में उपजिलाधिकारी ने रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से होलिका दहन से संबंधित कई विंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए होलिका दहन से संबंधित समस्याओं को बखूबी जाना तथा उसके समाधान के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया। साथ ही साथ होली में हुड़दंग करने वालों पर सख्ती से निपटे जाने की हिदायत दी। प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने होली व रमजान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में सभी ग्रामीणों व नगरवासियों से सहयोग की अपील की।

245 स्कूल बसों का फिटनेस पाया गया समाप्त, 227 को नोटिस

चित्र
  बलिया जनपद में कुल 1604  स्कूल बस पंजीकृत बलिया। 6 मार्च। (डी एन एन)  बलिया जनपद में कुल 1604 स्कूली बसों का पंजीकरण कराया गया है। समाचार एजेंसी डीएनएन से बातचीत करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी, बलिया अरुण कुमार राय ने बताया है कि परीक्षण के दौरान 245 बसों का फिटनेस समाप्त पाया गया है। इसमें से कुल 227 बसों को नोटिस भेजा गया है।

स्कूल प्रबंधन से लेकर अभिभावकों तक किसी को नहीं चिंता, पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग

चित्र
 मानक विहीन स्कूली बसों का  संचालन, सख्ती से लगे रोक रसड़ा (बलिया)। 6 मार्च। (डी एन एन)। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दरकिनार कर इलाके के तमाम प्राइवेट स्कूलों द्वारा मानक विहीन बसों का संचालन एक बड़ी समस्या बन गया है। जिसको लेकर न तो स्कूल प्रबंधन न ही यातायात विभाग और न ही अभिभावक गंभीर हैं। जानकार बताते हैं कि, स्कूल प्रबंधन और यातायात जागरूकता अभियान से अंजान बनें हुए हैं अभिभावक जनपद सहित सभी तहसील क्षेत्रों में घर से स्कूल तक पहुंचने के दौरान बसों और वैन में बच्चे किस तरह बैठे हैं, वाहन किस स्थिति में है और चालक किस तरह से वाहन को चला रहा है इसकी चिंता न तो स्कूल के प्रबंधन को है और न ही अभिभावकों को है। अभिभावक और स्कूल प्रबंधन कई मामलों में यह तक जानने का प्रयास नहीं करते हैं कि स्कूल बसों के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने क्या निर्देश दिया हैं। उन निर्देश का पालन किया जा रहा है या नहीं।  यह हैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि स्कूल बसें पीले रंग की होनी चाहिए और आगे व पीछे स्कूल बस लिखा हाेना चाहिए। किराये की बस होने पर उस पर स्कूल डयूटी...

सांसद की तल्ख टिप्पणी : काश्तकारों के अंश निर्धारण हेतु पूरे प्रदेश में हो रहा है आर्थिक दोहन

चित्र
  यूपी के थाने पीड़ित के नहीं पीड़ा देने वालों के साथ : रमाशंकर राजभर, सांसद सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र सिकंदरपुर (बलिया)। 5 मार्च। (डी एन एन) सलेमपुर लोकसभा सीट से सांसद रमाशंकर राजभर ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि प्रदेश के थाने सत्ता की कठपुतली बनकर रह गए हैं।  समाचार एजेंसी डीएनएन को दिए एक विशेष इंटरव्यू में सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के थाने पीड़ित के साथ नहीं बल्कि पीड़ा देने वालों के साथ खड़े हैं। सभी थाने पीड़ितों के साथ पूरी तरह न्याय नहीं कर रहे हैं। वह फोन का इंतजार करते हैं। किसी भी मामले में यदि सत्ता पक्ष के किसी नेता का फोन आ जाता है, तो समझ लीजिए पीड़ित को न्याय नहीं मिलने वाला।  सांसद ने आरोप लगाया कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि जिनको न्याय करने कराने हेतु रखा गया है वह पीड़ित के साथ न होकर पीड़ा देने वालों के साथ खड़े हैं। यदि फोन आ गया सेटिंग हो गई, तो निष्पक्ष काम नहीं होने वाला। यह सब सत्ता के दबाव में हो रहा है।' स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर जनसुनवाई के दौरान लोकसभा सलेमपुर के सांसद रमाशंकर राजभर ने पत्र प...

श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में करियर गाइडेंस प्लेसमेंट ड्राइव सेमिनार आयोजित

चित्र
  जॉब सीकर नहीं, जॉब प्रोवाइडर बनें विद्यार्थी : प्रो.धर्मेंद्र सिंह बलिया । 5 मार्च। (डी एन एन)। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के डा राजेंद्र प्रसाद सभागार में वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं के लिए महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल तथा इमारिटस लर्निंग मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में करियर गाइडेंस प्लेसमेंट ड्राइव सेमिनार का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य रूप से इमारिटस लर्निंग कंपनी लखनऊ के सीनियर प्रोग्राम काउंसलर उत्कर्ष सोनी और लखनऊ के प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। करियर गाइडेंस सेमिनार में वाणिज्य संकाय के बी कॉम एवं एम कॉम के अंतिम वर्ष के बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में छात्रों छात्राओं हेतु रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है वे अपने को ट्रेंड एवं स्किल्ड बना कर बहुत से क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और जॉब सीकर के बजाए जॉब प्रोवाइडर भी बन सकते हैं। सत्य प्रकाश सिंह ने विस्तार से ईटी, बैंकिंग व  अन्य प्राइवेट इंडस्ट्रीज  में उपल...

त्यौहारों को लेकर दुबहर थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

चित्र
  खुशी से मनाइए त्योहार, हुड़दंग किया तो सीधे जेल : एसओ बलिया। 6 मार्च। (डी एन एन)। होली तथा रमजान पर्व को देखते हुए बुधवार को हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान समेत संभ्रांत लोगों को श्री कुमार ने बताया कि यहां इस क्षेत्र में पहले से ही सौहार्दपूर्ण माहौल रहा है। होली पर मुस्लिम समुदाय के लोग मेवा-मिठाई खाते हैं। वहीं ईद पर हिंदू समुदाय के लोग सेवईयां खाते हैं। त्योहारों को उसी के साथ भाई चारे एवं सौहार्द पूर्वक मनाए इसमें किसी भी प्रकार हुड़दंगई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं लेगा यदि कही भी कोई छोटी से छोटी घटना होती है तत्काल इसकी सूचना मुझे दे। उपस्थित लोगों ने कहा कि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखने में दुबहड़ पुलिस की मदद की जाएगी। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि होली के दिन अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए चार क्यूआरटी की टीम पूरे इलाके में चक्रमण करती रहेगी। उन्होंने सभी को अपना फोन नंबर देकर किसी भी समस्या से अवगत कराते रहने की बात कही।  इस अवसर पर अखार के कार्...