संदेश

मार्च 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लखनऊ की कोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया 200 रुपए जुर्माना

चित्र
  14 अप्रैल को पेश होने का आदेश, सावरकर से जुड़ा है मामला लखनऊ । 5 मार्च (डी एन एन) लखनऊ की कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) कोर्ट ने लगातार पेशी से गायब रहने पर जुर्माना लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि 14 अप्रैल 2025 को अदालत में हाजिर हों, यदि वे इस तारीख को भी पेश नहीं होते हैं तो कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। शिकायतकर्ता नृपेंद्र पांडेय के अनुसार, राहुल गांधी ने 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने सावरकर को अंग्रेजों का नौकर और पेंशन लेने वाला कहा था। शिकायतकर्ता ने कहा- यह बयान समाज में वैमनस्य और घृणा फैलाने की मंशा से दिया गया था। इतना ही नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले से तैयार पर्चे भी पत्रकारों के बीच वितरित किए गए थे। इस बयान को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 153(ए) और 505 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई थी। राहुल गांधी की पेशी से गैरहाजिरी पर उनका पक्ष? सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की ओर ...

अग्रिम आदेश तक नायब तहसीलदार, बाँसडीह देखेंगे तहसीलदार का काम

चित्र
 बलिया, बैरिया एवं रसड़ा  में नये तहसीलदार अग्रिम आदेश तक नायब तहसीलदार, बाँसडीह देखेंगे तहसीलदार का काम बलिया। 5 मार्च। (डी एन एन) जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बलिया, बांसडीह एवं बैरिया के तहसीलदार को स्थानान्तरित करते हुए नई तैनाती पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार राय को तहसीलदार सदर, बलिया के पद से तहसीलदार, बैरिया के पद पर स्थानांतरण किया गया है। सुदर्शन कुमार को तहसीलदार, बैरिया के पद से तहसीलदार, रसड़ा के पद पर स्थानांतरण किया गया है। निखिल शुक्ल को तहसीलदार, बांसडीह के पद से तहसीलदार सदर, बलिया के पद पर स्थानांतरण किया गया है। जिलाधिकारी ने दीपक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार, बाँसडीह को अग्रिम आदेश तक अपने दायित्वों के साथ तहसीलदार, बाँसडीह के दायित्वों का भी निर्वहन करने का आदेश दिया गया है।