त्यौहारों को लेकर दुबहर थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

 


खुशी से मनाइए त्योहार, हुड़दंग किया तो सीधे जेल : एसओ


बलिया। 6 मार्च। (डी एन एन)। होली तथा रमजान पर्व को देखते हुए बुधवार को हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान समेत संभ्रांत लोगों को श्री कुमार ने बताया कि यहां इस क्षेत्र में पहले से ही सौहार्दपूर्ण माहौल रहा है। होली पर मुस्लिम समुदाय के लोग मेवा-मिठाई खाते हैं। वहीं ईद पर हिंदू समुदाय के लोग सेवईयां खाते हैं। त्योहारों को उसी के साथ भाई चारे एवं सौहार्द पूर्वक मनाए इसमें किसी भी प्रकार हुड़दंगई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं लेगा यदि कही भी कोई छोटी से छोटी घटना होती है तत्काल इसकी सूचना मुझे दे। उपस्थित लोगों ने कहा कि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखने में दुबहड़ पुलिस की मदद की जाएगी। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि होली के दिन अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए चार क्यूआरटी की टीम पूरे इलाके में चक्रमण करती रहेगी। उन्होंने सभी को अपना फोन नंबर देकर किसी भी समस्या से अवगत कराते रहने की बात कही। 

इस अवसर पर अखार के कार्यवाहक प्रधान पिंटू पासवान, लकी सिंह,प्रभात पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, अमरनाथ गिरी, भगवान यादव, विनोद पासवान, धर्मेंद्र यादव भुवर, विनोद भारती उदयभानु शुक्ल, बलदेव गुप्ता, बलराम यादव, रामनारायण बिंद, मुन्ना राम, राजेश वर्मा,शमीम अंसारी, सुनील पाठक, बड़क पाण्डेय, शेर खां, उप निरीक्षक कालीशंकर तिवारी, मोतीलाल, अरविंद कुमार यादव, राजकुमार यादव, मनोज कुमार, भानु प्रताप, सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*