SOG टीम व थाना खेजुरी जनपद बलिया की संयुक्त टीम द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड/ डबल मर्डर का खुलासा ।

बलिया।थाना क्षेत्र खेजुरी के मासूमपुर गांव के रहने वाले पति- पत्नी की दिनांक 09.02.25 को हुई थी हत्या । पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहति कुल 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद । पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय श्री गौरव कुमार शर्मा के नेतृत्व में SOG टीम व थाना खेजुरी पुलिस टीम को मिली सफलता । *घटना का विवरण-* दिनांक 10.02.2025 को थाना खेजुरी पर मृतक के भाई वादी मुकदमा राधेश्याम चौरसिया पुत्र स्वः रामाशंकर चौरसिया ग्रा0 मासुमपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया हम तीन भाई हैं। घनश्याम चौरसिया, श्याम लाल चौरसिया तीनो लोगो का मकान मेन रोड पर है जिसमें छोटा भाई श्याम लाल (मृतक) व उनकी पत्नी बासमती देवी (मृतका) दोनो लोग मेन रोड पर अपने हिस्से के माकान में रहकर कोच...