चिंगारी से लगी आग, दो झोपड़ी राख भैंस झुलसी हजारों की क्षति
रसड़ा (बलिया)। 6 मार्च। (डी एन एन) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा खड़सरा अनुसूचित बस्ती में बुधवार की देर सायं मच्छरों से बचाव के लिए फूंके गए कौड़े से उठी चिंगारी से विधवा उर्मिला देवी पत्नी स्व. परशुराम भारती निवासी खड़सरा की दो झोपड़ियां जलकर राख हो गई। वहीं आग की जद में आने से उनकी भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई।
ग्रामीणों जब तक आग पर नियंत्रण पाते तब तक झोपड़ी में रखा भूसा सहित घर गृहस्थी व हजारों का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। भैंस झोपड़ी में बंधी थी और मच्छरों को भगाने के लिए कौड़ा फूंका गया था। अचानक उठी चिंगारी ने दो झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। भैंस को जब तक बाहर निकाला जाता तब तक वह झुलस चुकी थी। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें