संदेश

जनवरी 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकासखण्ड बेलहरी के विद्युत अपकेंद्र सोनवानी के उपभोक्ताओं ने बलिया कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन

चित्र
बलिया ।विकासखण्ड बेलहरी के बिजली विभाग की मनमानी और अघोषित कटौती के खिलाफ सोमवार को विकासखण्ड बेलहरी के विद्युत अपकेंद्र सोनवानी के उपभोक्ताओं ने बलिया कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी को 7 सूत्रीय मांग पत्र सोपा प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले 1 महीने से बिजली बिना किसी कारण के कभी भी काट दी जाती है जिससे आम जनमानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है उपभोक्ताओं ने विभाग पर भेदभाव पूर्वक रवैया रखने का आरोप लगाया है। और कई महत्वपूर्ण मांग रखी है ।जिसमें रोस्टर के समय का निर्धारण एसडीओ हल्दी को कार्यालय में नियुक्त करना, विद्युत उपकेंद्र सोनवानी पर कार्य कर्मचारियों के कार्य समय का निर्धारण और उपकेंद्र पर  जे इ की तत्काल नियुक्ति की जाए। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि एसडीओ और अन्य कर्मचारियों को क्षेत्रीय उपभोक्ताओं के फोन उठाने के निर्देश दिया जाए जिससे बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही मीटर रीडर को नियमित रूप से मीटर रीडिंग करने की करने के लिए आदेशित किया जाए जिससे बिल सही-सही आए ।प्रदर्शन कर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर उनक...

मोबाइल चोरों पर बलिया पुलिस का शिकंजा

चित्र
 बलिया पुलिस ने मोबाइल के दुकान पर हुई चोरी पर शिकंजा कसते हुए अभियुक्त को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 62 मोबाइल 21 एयर फोन 9 नेकबंद 15 एडेप्टर चार्जर 6 पावर बैंक 294 मोबाइल बैटरी और 254 फोन फोल्डर जप्त किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक रसड़ा थाने क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी के नेतृत्व में रसड़ा में मोबाइल के दुकान में हुई  चोरी का पर्दा फास करने के लिए को दो टीमों का गठन किया गया था जिसमें उपनिरीक्षक विश्वदीप सिंह को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मादा गांव से पकवा इनार की तरफ चोर ई रिक्शा का इस्तेमाल करके चोरी का सामान लेकर जा रहे हैं प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस टीम ने मादा रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपों में मनोज कुमार राजकुमार साधु और रितेश कुमार शामिल है ।साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अनुसार  कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय को पेश कर दिया।

पाटलिपुत्र-बलिया के बीच चलेगी नई पैसेंजर ट्रेन

चित्र
  भारतीय रेलवे की ओर से पाटलिपुत्र एवं बलिया के बीच एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन का परिचालन दस जनवरी से 31 मार्च तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह सवा आठ बजे पाटलिपुत्र स्टेशन से चलेगी, जो छपरा होते हुए बलिया तक पहुंचेगी। इससे बलिया से पटना सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी ।  वापसी में ट्रेन बलिया से दोपहर एक बजे चलेगी और 17.55 बजे पाटिलपुत्र पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दीघाब्रिज हॉल्ट, पहलेजाघाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, छपरा कचहरी, छपरा, मांझी, दलछपरा, रेवती, सहतवार स्टेशनों पर रुकेगी।