जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक अपंजीकृत निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक अपंजीकृत निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश रिपोर्टर:-आलम बलिया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,चिलकहर में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सापेक्ष आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की पंजीकरण की फीडिंग में प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नियमित टीकाकरण तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत् लाभार्थियों व आशाओं के भुगतान में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपंजीकृत निजी ...