अपहरण का अज्ञात आरोपी गिरफ्तार, विवेचना में नाम प्रकाश में आया

पुलिस अधीक्षक विक्रांत बीर की ओर से चलाए जा रहे अपराधियों तथा वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ एवं अपराध उन्मूलन अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण तथा सीओ रसड़ा फहीम अहमद कुरैशी के निर्देशन में उभांव पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के एक ग्राम की युवती के अपहरण के मामले में अज्ञात के नाम दर्ज मुकदमे का राज फांस करने का दावा किया है। और मऊ जिला के मधुबन ग्राम जज़ौली निवासी रोहित चौरसिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बलिया के लिए रवाना कर दिया। गिरफ्तारी बुधवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे ग्राम एकसार में सिंचाई नहर के पास से पुलिस ने किया है। उभांव पुलिस के अनुसार अपहृता युवती के पिता की ओर से दर्ज मुकदमे के अनुसार युवती बीते 29 मार्च को नित्य की भांति स्कूल पढ़ने गई थी। शाम को घर वापस न लौटने पर अज्ञात के खिलाफ भादसं की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी। पुलिस ने युवती को बहुत पहले ही बरामद तो कर लिया था, किन्तु घटना में लिप्त रोहित चौरसिया की तलाश थी। गिरफ्तार रोहित चौरसिया की बरामद युवती के ग्राम में रिश्तेदारी भी है। जिसे पुलिस ने बुध...