सिकन्दरपुर के ऐतिहासिक गड़बोड़ा गड़ही के अस्तित्व को भू माफियाओं से बचाने के लिए एसडीएम सिकन्दरपुर को पत्रक सौंपा। रिपोर्टर:आलम खान नगर के ऐतिहासिक गड़बोड़ा गड़ही के अस्तित्व को भू माफियाओं से बचाने के लिए मंगलवार को समाजसेवी व पूर्व नगर चेयरमैन प्रत्याशी गनेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में सैकड़ो नगरवासीयों सहित कई दल के नेताओ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सिकन्दरपुर को पत्रक सौंपा। तहसील परिसर में नगरपंचायत के सैकड़ो नगरवासी व क्षेत्रवासीयों के साथ पहुँचकर नारा लगाते हुए ,भू -माफिया कब्जा छोड़ो, गड़बोड़ा गड़ही मुक्त करो के नारों से पूरा तहसील परिसर गूंज उठा। पत्रक देने के दौरान सोनी ने कहा कि गड़बोड़ा गड़ही जो सिकन्दरपुर के मध्य भाग मोहल्ला मिल्की में स्थित जल संरक्षण व निकासी का उत्तम साधन है ।यह ऐतिहासिक गड़ही गड़बोड़ा जिसे भूमाफिया नेअवैध कब्जा कर रखा हैं,जिससे आगे चल कर नगर में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। साथ ही अवैध कब्जा से इसके अस्तित्व पर ग्रहण लग सकता है। इसी निमित्त गड़ही गड़बोड़ा के अस्तित्व को बचाने के लिए स्थानीय लोगों क...