🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

शिवपुर दियर नंबरी गांव के डेरों की विद्युत आपूर्ति बहाल होने से इलाके के लगभग 40 हजार लोगों में खुशी




 34 करोड़ के बकाया में ठप हुई विद्युत आपूर्ति, धर्मेद्र सिंह के प्रयास से बहाल



बलिया। 7 मार्च। (डी एन एन)। लंबे समय से विद्युत देय के बकाया होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति कंपनी ने बिहार सीमा से लगे बलिया जनपद के गंगा पार शिवपुर दियर नंबरी गांव के डेरों की विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया था। लगभग 48 घंटे तक इलाके के लोग परेशान रहे। गुरुवार शाम को तात्कालिक रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

समाचार एजेंसी डीएनएन एवं उसकी सहयोगी मीडिया संस्था प्रीमियम डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म डीएनएन एक्सप्रेस ने इस समस्या से संबंधित समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित, प्रसारित किया। समस्या का संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर अपने प्रयास से विद्युत आपूर्ति को तात्कालिक रूप से बहाल करवा दिया है। इससे इलाके के लगभग 40 हजार लोगों में खुशी व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि, लगभग 10 वर्ष पूर्व विद्युतीकरण किए गए इस इलाके के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिलों का भुगतान नहीं किए जाने से बकाया बढ़ते-बढ़ते 34 करोड़ रूपया हो गया है। इस इलाके में विद्युत सप्लाई करने वाली बिहार की विद्युत वितरण कंपनी ने बकाया की भारी भरकम रकम के बाद विद्युत आपूर्ति ठप कर दिया था। 

डीएनएन संवाददाता से बातचीत करते हुए भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ‘समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा की विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक राहत प्रदान की जाये। विद्युत उपभोक्ताओं को भी विद्युत देयों के भुगतान हेतु जागरूकता लानी होगी। इसके निमित्त जन चैपाल लगाये जाने के सुझाव पर भी विचार किया जा रहा है।’

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने