संदेश

नवंबर 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेस नोट जनपद बलिया

 *प्रेस नोट जनपद बलिया* *दिनांक 06.11.2024* *थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद गुम हुए मोबाईल फोन को किया बरामद ।* *मोबाइल स्वामिनी ने मनियर पुलिस टीम का भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दिया धन्यवाद ।* *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर* द्वारा थाना स्थानीय पर CEIR पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाईल गुमशुदगी की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय श्री प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर को मिली सफलता । उल्लेखनीय है कि आवेदिका का Oneplus मोबाइल ग्राम पनीचा अपने घर से बाजार जाते समय रास्ते मे कही गिर गया था जिस सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा अपने मोबाइल की गुमशुदगी CEIR पोर्टल पर दर्ज करायी गयी थी जिसके क्रम में आज दिनांक 06.11.2024 थाना मनियर पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा मोबाईल को थाना क्षेत्र से बरामद कर मोबाईल स्वामिनी को नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा सुपुर्द किया गया । *बरामद करने  वाली पुलिस टीम का नाम-* 1. क0आ0 ...

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत

चित्र
  अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच मुकाबला था। वोटिंग के बाद मतगणना के दौरान जारी प्रोजेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के लिए जरूरी 270 वोटों का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिकी चुनाव में स्विंग स्टेट ने अहम भूमिका अदा की, जिसमें तीन महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप ने जीत हासिल करके मुकाबला अपने नाम किया। जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्टोरल कॉलेज के वोट दिए जाते हैं। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है। अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के।

झूला एवं पार्किंग आदि राजस्व से संबंधित कार्यों को खुली बोली प्रक्रिया के अंतर्गत अधिक बोली लगाने वाले को स्थान आवंटित के निर्देश

चित्र
   निर्देशों का अनुपालन न किए जाने/लापरवाही पाए जाने पर नगर पालिका की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।               बलिया ।   मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने बताया है कि ददरी मेला-2024 को सकुशल एवं व्यवस्थित आयोजन कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पूर्ण पारदर्शिता एवं राजस्व में वृद्धि के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,बलिया को निर्देशित किया है कि झूला एवं पार्किंग आदि राजस्व से संबंधित कार्यों को खुली बोली प्रक्रिया के अंतर्गत अधिक बोली लगाने वाले को स्थान आवंटित किया जाय। इस कार्य में निर्देशों का अनुपालन न किए जाने/लापरवाही पाए जाने पर नगर पालिका की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।                ददरी मेला का आयोजन 15 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। 12 नवंबर को भूमि पूजन किया जाएगा। 18 नवंबर को घुड़दौड़ का आयोजन किया जाएगा। ददरी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। ददरी मेला में सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाएगा, जिससे किसी...