संदेश

दिसंबर 26, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कस्तूरबा विद्यालयो में चलेगा ईट राइट अभियान

चित्र
  कस्तूरबा विद्यालयो में चलेगा ईट राइट अभियान बलिया। जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी डी0पी0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मंगलवार सम्पन्न हुई।  सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश   मिश्र ने बताया कि विभाग ने 2023-24 में प्रवर्तन की कार्यवाही में 1307 खाद्य पदार्थ के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, 200 प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गये, जहां से 226 नमूने संग्रहित किये गये जिसमे 240 नमूनों की रिपोर्ट(पिछले सत्र के नमूनों की रिपोर्ट भी इस सत्र में मिली है) प्राप्त हुई है। इसमें 112 अधोमानक, 30 मिथ्याछाप और 24की रिपोर्ट असुरक्षित की है। जबकि 166 नमूने मानक के अनुरूप नाहीं पाये गये है। ए0ओ0 कोर्ट में कुल 224 वाद दायर किये गये है। जिसमे 147 वादों को निस्तारित करते हुए 30 लाख 54हजार रुपए अर्थदण्ड लगाए गये है। श्री मिश्र ने बताया कि 1 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए विभागीय टीम ने 1393 खाद्य पदार्थ की दुकानों के निरीक्षण किये है। 236 छापे मारे गये। इसमें 268 नमूने लिये गये। जिसमे 160 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हु...