जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ददरी मेला के प्रबन्धन,व्यवस्था तथा मेला क्षेत्र व स्नान घाट के सम्बन्ध में बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ददरी मेला के प्रबन्धन,व्यवस्था तथा मेला क्षेत्र व स्नान घाट के सम्बन्ध में बैठक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन नदी में डूबने की कोई भी घटना न होने पाए, पहले से ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय बलिया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ददरी मेला वर्ष-2024 के प्रबन्धन,व्यवस्था तथा मेला क्षेत्र व स्नान घाट के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ददरी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सौंपे गए दायित्वों/कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराना सुरक्षित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन नदी में डूबने की कोई भी घटना न होने पाए, पहले से ही आवश्यक कार्यवाही यथा-बैरिकेडिंग, गोताख...