संदेश

अक्टूबर 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शराब पी रहे दो शराबी आपस मे भिड़े एक कि मौत ।

चित्र
शराब पी रहे दो शराबी आपस मे भिड़े एक कि मौत । बलिया ।एक साथ बैठ कर शराब पी रहे दो लोग किसी बात को लेकर आपस मे भीड़ गए ।इसके बाद एक शराबी का पुत्र भी झगड़े में  आकर हुआ शामिल और पिता पुत्र मिलकर किये लहू लुहान ।घायल अवस्था मे 30 वर्षीय बलिराम पांडे को इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते मे हुई मौत ।  पुलिस के अनुसार 9.10.2024 को शाम लगभग 6:30 बजे थाना रेवती पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मून छपरा में दो पक्षों में मारपीट हो गई है । सूचना मिलते ही तत्काल रेवती पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि बलिराम पांडे पुत्र स्वर्गीय राम सिहासन पांडे उम्र लगभग 30 वर्ष एवं कमलेश गोंड (50)पुत्र स्वर्गीय गंगा गोंड साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इसी बीच उनमें आपस में किसी बात को लेकर वाद विवाद एवं मारपीट शुरू हो गई जिसके पश्चात कमलेश गोंड ने अपने पुत्र शैलेंद्र गोंड (30) वर्ष के साथ मिलकर लाठियों से बलिराम पांडेय पर कई वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।  रेवती पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही गंभीर रूप से घायल बलिराम पांडे को लेकर इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया की ओर रवाना हो गई परंतु रास्ते में ही...