संदेश

सितंबर 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाँद दीयर चौकी के स्थिति का जायजा लेने पहुँचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक

चित्र
  चाँद दीयर चौकी के स्थिति का जायजा लेने पहुँचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। गंगा के जल दबाव के कारण  चाँद दीयर चौकी के समीप बिहार से यूपी को जोड़ने वाले एन एच 31  के बह जाने के बाद लोगों का हाल जानने और स्थिति का का जायजा लेने पहुँचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक। उल्लेखनीय है कि गंगा और सरयू मे बाढ़ कि स्थिति उत्पन्न होने के उपरांत अचानक बीती रात  NH 31 चाँद दीयर पुलिस चौकी के समीप  गंगा  नदी कि तेज धारा मे विलीन हो गयी। सड़क बहने और अचानक मार्ग अवरुद्ध होने के साथ  चाँद दीयर गांव पर बड़े खतरे को देख प्रशासनिक अमले मे  हलचल मच गयी और तत्काल मौके कि तरफ एन डी आर एफ को रवाना किया गया साथ ही पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँच गया। चाँद दीयर   गांव  के लोगों  को तत्काल एन डी आर एफ के जवानों ने रेस्कीयू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने मे जुट गए। किसी तरह कि जन हानि कि सूचना नही है। बाढ़ पीड़ितों को  ने हर तरह कि सुविधा मुहैया करा रहा है। एन एच  के अधिकारियो कि माने यो एक दो दिन के अंदर पुनः रास्ता सुचारु...

मांझी पुल के रास्ते बिहार व नार्थ ईस्ट के राज्यों से सम्पर्क टूटा

चित्र
  मांझी पुल के रास्ते बिहार व नार्थ ईस्ट के राज्यों से सम्पर्क टूटा बैरिया, बलिया।।  खतरा के लाल निशान से ऊपर बह रही गंगा, घाघरा व टोंस नदी की प्रलयकांरी लहरों द्वारा तबाही मचाना शुरू कर दिया गया है। गंगा की लहरों ने सबसे पहले NH 31 की परीक्षा लेते हुए लगभग 30 मीटर को अपने पेटे मे समा लिया है। जिसके चलते आसपास के गांवो मे पानी भर गया है। NDRF की टीम गांवों मे पहुंच कर पीड़ितों की मदद मे लग गयी है। बता दे कि बाढ़ के पानी से दर्जनों गांव घिर गये है, वहीं फ्लड एरिया के तीन दर्जन से अधिक स्कूल बंद है।  बता दे कि गंगा नदी अब तक के उच्चतम जलस्तर 60.390 जो 2016 मे बना था,को छूने को बेताब है। वहीं, घाघरा और टोंस नदी भी उफान पर है। सूच्य हो कि बुधवार आधी रात बाद करीब 2.30 बजे तहसील बैरिया के मौजा चॉददियर के पास से गुजर रहा एनएच-31 टूट गया है। इसके कारण मांझी पुल के रास्ते बिहार व नार्थ ईस्ट के राज्यों से सम्पर्क टूट गया है, जिससे बाढ़ का पानी तेज गति से रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार की पहल पर एनडीआरएफ टीम पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी है।...

सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में सरयु नदी निरन्तर बढ़ाव पर

चित्र
सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में सरयु नदी निरन्तर बढ़ाव पर क्षेत्र में सरयु नदी निरन्तर बढ़ाव पर है।पिछले 24 घण्टे में जलस्तर में जहां करीब 30 से.मीटर की वृद्धि हुई है वहीं विभिन्न गांवों के अनेक लोगों के मकानों सहित दो विद्यालयों व एक अस्पताल में बाढ़ का पानी घुस गया है।साथ ही रास्तों पर बाढ़ का पानी भर जाने से दियारों में आवागमन कठिनाई पूर्ण हो गया है।जिस रफ्तार से नदी का पानी बढ़ रहा है उससे ऐसा लगता है कि तटवर्ती गांवों के निवासियों को बाढ़ से अभी राहत शायद ही मिल सके। पुरुषोत्तम पट्टी गांव में सबसे ज्यादा पियाऊ जल की समस्या इस समय हो गई है बाढ़ के स्तर बढ़ाने की वजह से पुरुषोत्तम पट्टी से लेकर लगभग बिजलीपुर तक सब हैंड पाइप का पानी दूषित हो चुका है ।गॉव के  उत्तर तरफ एक ही दो ऐसे हैंड पाइप है जिसमें शुद्ध पानी आ रहा है ग्राम वासियों के लिए यह समस्या बहुत व्यापक हो चुकी है पियाऊ जल के लिए लोगों को बाढ़ के पानी से होकर उसे स्थान पर जाना पड़ रहा है  विकास खण्ड मनियर अन्तर्गत निपानिया परुषोत्तमपट्टी जिन्दपुर गाँव बाढ़ के पानी से घिरता जा रहा है।यहां पानी आबादी में घुसता जा रहा ...

बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए ज़िला प्रशासन तैनात

चित्र
बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए ज़िला प्रशासन तैनात रिपोर्टर:-आलम खान बलिया: गंगा व सरयू के बढ़े जलस्तर को देखते हुए ज़िला प्रशासन बाढ़ राहत के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा नियमित रूप से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रो में की जा रही व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है एवं नियमित समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व कर्मी नियमित रूप से भ्रमण कर रहे है। गंगा व सरयू नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से वर्तमान में जनपद के कुल 27 गांव की लगभग 31495 आबादी प्रभावित हुई है। साथ ही कुल 97.7 हेक्टेयर आबादी एवं लगभग 197.7 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि प्रभावित हुई है। बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों के आवागमन के लिये 76 नावें लगायी गयी है। एनडीआरएफ की एक टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिये तैनात की गयी है। जनपद के सभी 61 बाढ़ चौकी एवं 72 राहत शिविर क्रियाशील कर दिये गये है। राहत शिविरों में दोनों समय ताजा भोजन, पानी, बिस्तर, लाईट आदि की व्ययस्था की गयी है। वर्ततान में तहसील बासंडीह में ग्राम सुल्तानपुर में स्थापित किये गये ...