चाँद दीयर चौकी के स्थिति का जायजा लेने पहुँचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक
चाँद दीयर चौकी के स्थिति का जायजा लेने पहुँचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। गंगा के जल दबाव के कारण चाँद दीयर चौकी के समीप बिहार से यूपी को जोड़ने वाले एन एच 31 के बह जाने के बाद लोगों का हाल जानने और स्थिति का का जायजा लेने पहुँचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक। उल्लेखनीय है कि गंगा और सरयू मे बाढ़ कि स्थिति उत्पन्न होने के उपरांत अचानक बीती रात NH 31 चाँद दीयर पुलिस चौकी के समीप गंगा नदी कि तेज धारा मे विलीन हो गयी। सड़क बहने और अचानक मार्ग अवरुद्ध होने के साथ चाँद दीयर गांव पर बड़े खतरे को देख प्रशासनिक अमले मे हलचल मच गयी और तत्काल मौके कि तरफ एन डी आर एफ को रवाना किया गया साथ ही पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँच गया। चाँद दीयर गांव के लोगों को तत्काल एन डी आर एफ के जवानों ने रेस्कीयू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने मे जुट गए। किसी तरह कि जन हानि कि सूचना नही है। बाढ़ पीड़ितों को ने हर तरह कि सुविधा मुहैया करा रहा है। एन एच के अधिकारियो कि माने यो एक दो दिन के अंदर पुनः रास्ता सुचारु...