बलिया बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी से हुआ एक हादसा

रिपोर्टर:-आलम खान बिल्थरारोड(बलिया)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मंगलवार की शाम मालगाड़ी के चपेट में आ गए।जिसमसे युवक के दोनों पैर कट गए। आनन-फानन में युवक को स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डा०रामाशीष ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मऊ जिले के अदरी निवासी उक्साल चौहान (20) पुत्र गुलाबचंद अपनी माता के साथ पैतृक ग्राम मालीपुर आया हुआ था। अदरी वापस जाने के लिए वह ट्रेन पकड़ने को स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर टिकट लेकर वह उसे मां को दे दिया। और इस दौरान वह प्लेटफार्म के नीचे चला गया और मालगाड़ी की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए।