संदेश

दिसंबर 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

OTS योजना की शुरू, 31 जनवरी तक बिजली उपभोक्ता उठाएं लाभ... सरचार्ज में मिलेगी भारी छूट

चित्र
 रिपोर्टर:-आलम खान

थाना उभांव पुलिस टीम के सार्थक प्रयास से 02 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी

चित्र
  बिल्थरारोड(बलिया) उभाँव थाना क्षेत्र के डम्बर बाबा की परती व मलेरा बाराडीह रोड पर अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने फरार हो गए थे।जिसके संबंध में थाना उभांव पर 02 मुकदमें पंजीकृत किये गये थे, तथा घटना के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था। जिसके क्रम में थाना उभांव पुलिस टीम के सार्थक प्रयास से 02 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की रविवार को  उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह मय हमराह फोर्स देखभाल क्षेत्र,पेण्डिंग विवेचना एहकमात, तलाश वांछित/वारण्टी, चेकिंग के  दौरान मलेरा गांव में नहर के पास से मु0अ0सं0 337/2024 धारा 304(2) बी.एन.एस व मु0अ0सं0 336/2024 धारा 304(2) बी.एन.एस सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.लाल बहादुर पुत्र राम सूरत निवासी महदेवा थाना भीमपुरा जिला बलिया  उम्र करीब 55 वर्ष 2. सूरज प्रकाश पुत्र शिवधनी निवासी गोपालापुर थाना रामपुर जनपद मऊ  उम्र 25 वर्ष को  गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तगण की जामातलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व ...