श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में करियर गाइडेंस प्लेसमेंट ड्राइव सेमिनार आयोजित

 


जॉब सीकर नहीं, जॉब प्रोवाइडर

बनें विद्यार्थी : प्रो.धर्मेंद्र सिंह



बलिया । 5 मार्च। (डी एन एन)। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के डा राजेंद्र प्रसाद सभागार में वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं के लिए महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल तथा इमारिटस लर्निंग मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में करियर गाइडेंस प्लेसमेंट ड्राइव सेमिनार का आयोजन किया गया। 

जिसमें मुख्य रूप से इमारिटस लर्निंग कंपनी लखनऊ के सीनियर प्रोग्राम काउंसलर उत्कर्ष सोनी और लखनऊ के प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। करियर गाइडेंस सेमिनार में वाणिज्य संकाय के बी कॉम एवं एम कॉम के अंतिम वर्ष के बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में छात्रों छात्राओं हेतु रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है वे अपने को ट्रेंड एवं स्किल्ड बना कर बहुत से क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और जॉब सीकर के बजाए जॉब प्रोवाइडर भी बन सकते हैं। सत्य प्रकाश सिंह ने विस्तार से ईटी, बैंकिंग व  अन्य प्राइवेट इंडस्ट्रीज  में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उत्कर्ष सोनी ने कहा कि आज बदलते परिवेश में छात्रों  के सामने बड़ी चुनौतियां हैं ट्रेनिंग प्राप्त करके वे न सिर्फ गर्वनमेंट बल्कि प्राइवेट सेक्टर्स में भी अपने को तैयार करके जॉब प्राप्त कर सकते हैं और इसके इसके लिए ये कंपनी आपको ट्रेनिंग मुहैया कराती हैं। तत्पश्चात प्लेसमेंट देती है। जिसमें विभिन्न अवसरों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।

सेमिनार में वाणिज्य विभाग के प्रो साहेब दुबे एवं कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो बृजेश सिंह डा  विजयानंद पाठक  सहित अन्य छात्र छात्राएं तथा प्राध्यापकगण उपस्थिति रहे।आभार ज्ञापन प्रो साहेब दुबे जी द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*