संदेश

सितंबर 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रोजगार मेला 23 सितम्बर ,सभी अभ्यार्थी अपनी शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।

चित्र
  रोजगार मेला 23 सितम्बर ,सभी अभ्यार्थी अपनी शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। बलिया। उ0प्र० शासन की मंशा के अनुरूप "मिशन रोजगार' के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 23 सितम्बर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (रामपुर उदयभान) बलिया के कैम्पस में आयोजित है। जिसमें मारूति सुजुकी के साथ ही विभिन्न क्षेत्र की टेक्निकल एवं नान टेक्निकल कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। यह मेला पूर्णतः नि:शुल्क है। इस मेले में प्रतिभाग करने वाले आई०टी०आई०, डिप्लोमा आदि टेक्निकल योग्यताधारी अभ्यर्थियों का rojgaarsangam. up.gov.in पोर्टल पर रोजगार प्राप्ति हेतु पजीयन भी कराया जायेगा। सभी अभ्यार्थी अपनी शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति व (बायोडाटा) के साथ प्रातः 11 बजे उपस्थित हों।

अमृत भारत योजना में बेल्थरारोड स्टेशन के विकास हेतु स्वीकृत 16.52 लाख पर उठे सवाल

चित्र
अमृत भारत योजना में बेल्थरारोड स्टेशन के विकास हेतु  स्वीकृत 16.52 लाख पर उठे सवाल बिल्थरारोड (बलिया)। रेल संरक्षा तथा सुरक्षा के प्रति पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन कटिबद्ध है। इसके अलावे समय-समय पर बराबर इसके लिए सूचनाए भी पूछ-ताछ केन्द्रों से रेलवे स्टेशनों पर प्रसारित भी होती रहती है। रेल प्रशासन की इस कथनी व करनी का खुलासा उस समय हो गया जब रविवार को 01748 नम्बर की वाराणसी सीटी से भटनी के बीच चल रही पैसेंजर टेªन के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 3 पर पहुंचने के बाद हो गया। रेल यात्री 3 नमबर प्लेट फार्म से 1 नम्बर प्लेट फार्म पर जाने के लिए बच्चे, बुढे़, महिला, पुरुष तक रेल पटरी पार करते देखे गये। स्टेशन पर सुरक्षा का सारा पोल खुल गया। अमृत भारत योजना में बेल्थरारोड स्टेशन के लिए स्वीकृत 16.52 लाख की धनराशि स्वीकृत होने के बाद भी इस तरह से यात्रियों की दुदर्शा पर आम लोगों में चर्चा का विषय बन गया था। और स्वीकृत बजट पर सवाल उठने लगे थे। यही हाल लगभग हर ट्रेनों का हो चुका है, जो 2 या 3 नम्बर के प्लेट फार्म पर जो ट्रेनें आ रही है।     यात्रियों की माने तो रविवार ...

महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उ0प्र0 के जनपद बलिया आगमन एवं भ्रमण के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था/ रूट डायवर्जन ।

चित्र
  महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उ0प्र0 के जनपद बलिया आगमन एवं भ्रमण के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था/ रूट डायवर्जन । 1. दुबहड़ – बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 24.09.2024 को समय 06.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरहीं व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह ,सुखपुरा, होते हुए गडंवार(त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेगे । 2. शंकरपुर तिराहा बाँसडीह रोड- रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीह रोड के पास दिनांक 24.09.2024 को समय 06.00 बजे से 21.00 बजे  तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे । 3. सुखपुरा- सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को सुखपुरा  चौराहा के पास दिनांक 24.09.2024 को समय 06.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरह...

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई-तहसील सिकन्दरपुर ग्राम -डूहा बिहारा

चित्र
  जाको राखे साइयां मार सके ना कोई-तहसील सिकन्दरपुर ग्राम- डूहा बिहारा तहसील सिकन्दरपुर क्षेत्र के  डूहा बिहारा  गांव में पति के निधन के वियोग में नदी में कूदी 56 वर्षीय महिला घटनास्थल से करीब लगभग 90 किलोमीटर दूर माझी में सही सलामत मिल गई है, जिससे परिवार वालों में हर्ष सहित शोक है। वहीं पास पड़ोस के गांवों के निवासी आश्चर्यचकित हैं। परिवारीजनों में हर्ष इस लिए है कि वह सही सलामत वापस घर आ गई हैं।जबकि शोक का कारण यह है कि उनके पति विशेष सिंह का निधन हो गया है। कौतुहल वश महिला को देखने के लिए उसके घर लोगों के आने जाने का क्रम सुबह से ही लगा हुआ है।  डूहा बिहारा  निवासी विशेष सिंह (62 वर्ष) की बीमारी के कारण शुक्रवार की रात में करीब एक बजे निधन हो गया था। उनके निधन से उनकी पत्नी 56 वर्षीय राजकुमारी सिंह मर्माहत हो गईं। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही राजकुमारी सिंह भी विलाप करने लगीं। उसी दौरान उन्होंने सोचा कि पति तो छोड़ कर चले गए अब किस के सहारे आगे का जीवन गुजारूंगी। भविष्य की तरह तरह की बातें सोचते हुए अचानक उन्होंने रोना बन्द कर दिया इस दौरान खुद को भी समाप्त...

7 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म।

चित्र
7 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म। बलिया ।बीती रात एक सात वर्षीय बच्ची से गैंग रेप की घटना की बात सामने आई । जिसे परिजनों ने महिला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन बच्ची की स्थिति देखते हुए डाक्टरो ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । घटना कि सुचना मिलते ही तत्काल मौके का निरक्षण करने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर दल बल के साथ पहुचे और वहाँ से जिला महिला चिकित्सालय भी पहुँच बच्ची के हाल जाने ।उन्होंने बताया कि बच्ची की स्थिति सामान्य है लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया है ।वही बाल अपचारियों को भी चिन्हित कर लिया गया है ।पीड़िता के परिजनों के तहरीर पर विधिक कार्यवाही जारी ।