संदेश

सितंबर 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

11वीं की छात्रा के साथ मारपीट कर नहर में फेंकने की घटना निकली फर्जी (असत्य ) ।

चित्र
11वीं की छात्रा के साथ मारपीट कर नहर में फेंकने की घटना निकली फर्जी (असत्य ) । बलिया पुलिस टीम ने किया खुलासा । घटना के अनावरण हेतु थाना पकड़ी सहित सर्विलांस टीम, स्वाट टीम, सोशल मीडिया सेल टीम सहित सीओ सिकन्दरपुर के नेतृत्व में तीन टीमो का किया गया था गठन । बलिया ।दिनांक 12.09.2024 को थाना पकड़ी पर एक 11वीं छात्रा को मार पीट कर नहर में धकेल देने की सूचना पर छात्रा के पिता के तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें बलिया पुलिस द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु  स्केच भी जारी किया गया था । उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गयी थी तथा थाना पकड़ी सहित सर्विलांस टीम, स्वाट टीम, सोशल मीडिया सेल टीम को भी लगाया गया था ।  उक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि 11वीं की छात्रा (पीड़िता) के साथ ऐसी कोई घटना नही हुई थी । पीड़िता व उसके परिवारीजन द्वारा स्वयं इस बात को स्वीकार किया गया है । पीड़िता द्वारा स्वयं अपने नीजी कारणों से उक्त को घटना की मन गढ़ंत कहानी बनायी गयी थी ।पीड़ि...

दुकान से घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला ।

चित्र
दुकान से घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला । रिपोर्टर:-आलम खान थाना उभांव क्षेत्र में गोली चलने की सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण द्वारा मय फॉरेंसिक, SOG टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर व 04 नामजद एवं एक अज्ञात में से 03 व्यक्तियों को चिन्हित कर पूछताछ करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है, इस सम्बन्ध में ASP बलिया की बाईट बलिया।माली पुर चट्टी पर स्थित अपनी दुकान से जमुआव अपने घर जा रहे युवक को गोली मार कर घायल करने का सन सनी खेज मामला प्रकाश में आया है । दुकान से लौट रहे युवक पर  उभाव थाना क्षेत्र  के  नौरंगिया में हमलावरों ने किया जान लेवा हमला जिसमे युवक के जंघे को गोली आर पार कर गयी ।हमलावर घटना को अंजाम देकर भाग गए ।घायल युवक ने खुद ही पुलिस को घटना की जानकारी दी । लोगो ने तत्काल घायल युवक को सीयर सी एच सी पहुचाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । घटना के पीछे क्या कारण --     घायल युवक ने बताया कि मैं मरीब 7 बजे अपनी दुकान से घर जा रहा था तो हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया ।इस घटना के पीछे लड़की से प्यार ...