संदेश

जनवरी 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट सिटी योजना में आवंटन हेतु पंजीकरण दिनांक 18.01.2025 तक खोला गया है।

चित्र
  अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://gdagkp.in/Content/Images/638702969272795918_R.pdf

बलिया में ISBT स्थापित करने के लिए परिवहन विभाग के पक्ष में भूमि का पुनर्ग्रहण

चित्र
बलिया में ISBT (अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल)/बस स्टेशन स्थापित करने के लिए 01 वर्ष से अधिक समय से निर्माण योजनाएं लम्बित थी, जिलाधिकारी द्वारा गहन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कर जनपद बलिया, तहसील बैरिया, ग्राम चांद दीयर, परगना द्वाबा में स्थित गाटा संख्या 4309ग रकबा 5.0604 हे0 भूमि चिन्हित कराकर उत्तर प्रदेश शासन की अनुमति प्राप्त कर ISBT(अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल)/बस स्टेशन स्थापित करने के लिए परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पक्ष में भूमि पुनर्ग्रहण का आदेश गुरुवार को जारी किया गया। यह जानकारी CRO श्री त्रिभुवन ने देते हुए बताया कि इस प्रकार जनपद बलिया में अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल/बस स्टेशन स्थापित होने से जनता की समस्या दूर होगी तथा सरकार की योजना पूर्ण होगी। जिसमें बलिया की विकास की गति तीब्र होगी। WhatsApp Facebook Twitter Share

बकायादारों के बिजली विभाग ने काटे कनेक्शन

चित्र
  पंदह, बलिया। सरकार द्वारा संचालित की जा रही बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल के भुगतान हेतु दो दिन से चल रहे बकाया बिल उपभोक्ताओं के घर पहुंच बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ग्राम सभा लीलकर में 120 लोगो का कनेक्शन काटकर तार उठा ले आने से पूरे क्षेत्र में खलबली मचा हुआ है।   इस संबंध में उपखंड अधिकारी अजय सरोज ने बताया कि एक मुस्त समाधान योजना के तहत सबका बकाया जमा करना अनिवार्य है। 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 70% छूट का योजना चल रहा था। उसके बाद 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घरेलू उपभोक्ताओं को ने 1 किलोवाट का जिसका कनेक्शन होगा उसको 60% छूट मिल जाएगी वही 2 किलो वाट वाले उपभोक्ताओं को 50% का ही छूट मिल पाएगा। अगर 15 जनवरी तक जो भी व्यक्ति बिल नहीं जमा कर पाया उसके बाद विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में टीम गठित की गई है। जिसमें जेई हरि प्रजापति, अभय शंकर, संतोष वर्मा लाइनमैन, राजेश कुमार, उमेश यादव, इकबाल, रामदास, आकाश, रामनिवास आदि लोग शामिल रहे। जिसमें प्रतिदिन ग्राम सभा में जाकर जिसका भी बकाया बिल है उसका कनेक्शन काटा जा रहा है और चोरी से चलने वाले उपभोक्ताओं पर एफ...