संदेश

दिसंबर 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिकन्दरपुर में रोड़वेज बस स्टेशन बनाने की मांग

चित्र
सिकन्दरपुर नगर निवासी जितेश वर्मा (समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव) ने मंगलवार को लोकसभा सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी को पत्रक सौंपकर सिकंदरपुर में रोडवेज बस स्टेशन बनाने की मांग की है। सिकन्दरपुर से अन्य जनपदों गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बनारस एवं बिहार तक लोग सफर, सिकन्दरपुर  से सुगमता के साथ आवागमन होता है। लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद वर्तमान समय तक बस स्टेशन स्थापित नही हो पाया और न ही इसके लिये प्रयास किया गया है  उपरोक्त तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुये सिकन्दरपुर में सरकारी बस स्टेशन बनाये जाने हेतु शासन स्तर पर आपके द्वारा सफल प्रयास हो।

भीषण सड़क हादसे के बाद दो गांवों में मचा कोहराम

चित्र
  यूपी से कुट्टी बेचकर ट्रैक्टर से गांव लौट रहे थे इटाढ़ी के गोपालपुर निवासी चार लोग ट्रैक्टर चालक सहित दो की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, बनारस ट्रामा सेंटर में भर्ती नरहीं।गंगा पर बने नये पुल पर बीते रविवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग अस्पताल में जीवन के लिए मौत से जूझ रहे हैं। घटना के बाद  औद्योगिक थाना के प्रतापसागर से लेकर इटाढ़ी थाना के गोपालपुर गांव तक कोहराम मच गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को इटाढ़ी के गोपालपुर निवासी पप्पू चौधरी, पल सेठ, सोनू सेठ और आशीष कुमार ट्रैक्टर पर पुवाल की कुट्टी पशुओं का चारा लेकर यूपी की तरफ बेचने गए थे। ये लोग अक्सर ट्रैक्टर से कुट्टी लेकर उस पार जाते थे और बेचकर गांव लौट आते थे। बीते रविवार को भी सभी यूपी से कुट्टी बेचकर गांव की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच पुल पर ओवरटेकिंग के दौरान ट्रैक्टर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। इसके बाद ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार इटाढ़ी के गोपालपुर निवासी पप्पू चौधरी और सोनू सेठ की मौत हो गई। वहीं आशीष कुमार और पल सेठ बुरी त...

बेल्थरा रोड रेलवे केबिन के समीप कृषक एक्सप्रेस से एक व्यक्ति की मौत

चित्र
  बेल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक मधुबन ढाला के रेलवे केबिन के समीप कृषक एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही रेलवे आरपीएफ एवं उभांव थाने पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के एवं रहागीरों के मदद से शव की शिनाख्त की मृतक का नाम धर्म चन्द्र 45 वर्ष पुत्र लालधारी ग्राम बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ के रूप में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्म चन्द्र अपने घर से साइकिल से सवार होकर बेल्थरा रोड के लिए जा रहा था। कि मधुबन ढाला रेलवे फाटक संख्या18 स्पेशल सी का रेलवे क्रॉसिंग बंद था। उसी समय साइकिल अपनी साइकिल लेकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। की 15008 कृषक एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में होने से उसकी मृत्यु हो गई आरपीएफ ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊ लेकर चले गए

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023

चित्र
 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) हेतु जिन अभ्यर्थियों को किसी गंभीर कारणवश निर्धारित तिथि में परिवर्तन कराने की आवश्यकता है वे अभ्यर्थी दिनांक- 13/12/2024 को जारी की गयी विज्ञप्ति संख्या - पीआरपीबी- बी(आरक्षी संवर्ग)- 47/2024 के सामान्य अनुदेश के बिन्दु 2 पर दी गई प्रक्रिया के अंतर्गत कार्यवाही कर सकते है।    -परीक्षा नियंत्रक  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ।