संदेश

अक्टूबर 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला चिकित्सालय में न्यायिक अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

चित्र
जिला चिकित्सालय में न्यायिक अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न बलिया। सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायिक अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों ने ट्रेनिंन के दौरान मेडिको लीगल, पोस्टमार्टम, गंभीर जांच, बड़े व छोटे अपराध, हादसे, आत्महत्या, जहरखुरानी और संदिग्ध मौतों के बारे में गहनता से जानकारी ली। प्रशिक्षु जजों ने विभिन्न वार्डों में पहुचकर कागजातों का अवलोकन किया। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके यादव ने बताया के पिछले दो दिनों से प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी जिला अस्पताल में प्रशिक्षण लिए हैं। उनका प्रशिक्षण शुक्रवार को पूर्ण हो गया है। बताया कि प्रशिक्षु जजों को घटना, दुर्घटना और शव विच्छेदन रिपोर्ट के बारे में गहन जानकारी दी गई। रिपोर्ट कैसे तैयार की जाती है। जिला चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष एवं विभिन्न वार्डों में अभिलेखों का भी अवलोकन कराया गया। प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों को मेडिको लीगल, अपराध, हादसे, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत आदि के बारे में भी गहन प्रशिक्षण दिया गया।  इन घटनाओं से जुड़ी ...