संदेश

जनवरी 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुभासपा विधायक हंसूराम ने अपने जन्म दिन के मौके पर बुधवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर सभी मीडियाकर्मियों का सम्मानित किया

चित्र
  बिल्थरारोड (बलिया)। 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा विधायक हंसूराम ने अपने जन्म दिन के मौके पर बुधवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर सभी मीडियाकर्मियों का सम्मानित किया, और बेल्थरा रोड को जिला बनाने में मीडिया से भरपूर सहयोग की अपील की। कहा कि यह कार्य मेरी प्राथमिकता में चल रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के गति को बढ़ाने के लिए मैं बराबर प्रयत्नशील हूं। हालांकि विकास एक सशक्त प्रक्रिया है। उसे एक दिन में पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन यह प्रयास लगातार मेरे द्वारा किया जा रहा है। अपने विधायक निधि से यहां पिछले सत्र के विधायक निधि से लगभग 107 पुलियों का निर्माण किया है । पूरे क्षेत्र में 93 हाई मार्क्स लाइट लगवाया गया। इसी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के सीमाओं पर 6 गेट बनवाएं एवं शमशान घाट, शंकर घाट तुर्तीपर में मुक्तिधाम पर यात्री शेड का निर्माण कराया व बाढ़ की समस्या से अस्थाई समाधान के लिए चैनपुर गुलौरा, सहिया व हल्दी रामपुर की एरिया काफी कटाव के मामले में संवेदनशील बनी रहती थी। उसके लिए मैं अथक प्रयास कर सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिन से मिलकर बीती वर्ष 2...

मनियर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक

चित्र
मनियर बलिया।नव वर्ष का प्रथम दिन मोबाइल दुकानदार का खुशी गम में बदल गया। प्रतिदिन की भांति लाल सहन राजभर पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो मनियर चांदू पाकड़ पूर्वांचल बैंक के पास स्थित मोबाइल की दुकान विगत मंगलवार को बंद कर अपने घर चला गया था ।रात के समय करीब 11:00 बजे उसके घर पड़ोस के लोगों ने सूचना दिया कि उसकी मोबाइल की दुकान में आग लग गई है ।आग की सूचना पर लाल सहन राजभर एवं उसके परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। किसी तरह से बगल में टुल्लू पंप चालू करके आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया ।दुकान मालिक का कहना है कि लाखों रुपए का सामान दुकान में था ।पीड़ित ने इसकी सूचना मनियर थाने पर दी ।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गरीबों को ठंड से बचाव के लिए स्वयं सेवी संगठन नगर पंचायत आ गए

 नगरा (बलिया)- सर्दी के बढ़ते ही गरीबों को ठंड से बचाव के लिए स्वयं सेवी संगठन  नगर पंचायत आ गए हैं वहीं तहसील द्वारा गांवों में अब तक क्षेत्र में ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण नहीं शुरू किया गया है । नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।               क्षेत्र में श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बुधवार की रात नगर पंचायत के नट बस्ती में सर्दी से ठिठुरते हुए गरीब असहाय पुरुष महिलाओ एवं बच्चों के बीच कंबल एवं गर्म कपडा वितरीत किया गया। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। संस्था के संस्थापक संजीव कुमार गिरी ने बताया कि गरीबों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। संस्था जनपद के गरीब असहाय लोगों तक कम्बल एवं गर्म वस्त्र पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। दीपू पाठक, दिव्यांश पाठक, दीपक वर्मा, सभासद लाल बहादुर सिंह,कृष्ण कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार पांडेय, रामायण ठाकुर, राजेश पांडेय सहित संस्था के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। इसी क्रम में नगर पंचायत द्वारा ठंड से बचाव के...

ए. एस. एम. कान्वेंट स्कूल के संस्थापक स्व. अवधेश सिंह जी की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई

चित्र
 सुखपुरा। ए. एस. एम. कान्वेंट स्कूल के संस्थापक स्व. अवधेश सिंह जी की 15वीं  पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अखण्ड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक  उर्मिला सिंह,अध्यक्ष डॉ श्री विनोद कुमार सिंह,अनुराधा सिंह, प्रधानाचार्य श्री अजीत कुमार पाण्डेय, सिंटू सिंह, शिवम, अहम, हरेराम सिंह, एस.पी.एन. तिवारी, रोहित सिंह, टी. के. सिंह,अरविन्द श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार सिंह, विजय चौहान, आलोक सिंह, भूपन सिंह, पवन सिंह, पंकज सिंह, निर्भय पाण्डेय, तौहीद, नागेंद्र सिंह ,सुनील यादव, सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री सुनील सिंह,जनार्दन उपाध्याय, बृज नाथ सिंह,अमित पांडेय,नागेंद्र सिंह आदि लोगों ने स्व.श्री सिंह जी के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए उनके सहज एवं सामाजिक दानशीलता को याद और नमन किया।

खरीद गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम रक्षा गोंड़ की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई

चित्र
  काजीपुर, बलिया। देश की आजादी में बागी बलिया के धरती से अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के खरीद गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम रक्षा गोंड़ की दूसरी पुण्यतिथि सादगी पूर्वक मनाई गई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि आजादी के बाद देश की जनता खुले वातावरण में चैन की सांस ले सके इस तरह का माहौल सेनानियों द्वारा बनाया गया है। वही पूर्व मंत्री राजधानी सिंह ने कहा कि हमारा देश लंबे समय तक गुलाम रहा देश की रक्षा के लिए गांव-गांव से लोग निकले एक लंबे संघर्ष के बाद हम लोगों को आजादी मिली। उन्हीं लोगों में अपना सबकुछ न्योछावर करने के लिए स्वर्गीय रामरक्षा गोंड़ ने आजादी की राह चुनी और देश को आजाद कराने में एक अहम भूमिका निभाई। इस दौरान दर्जनों गरीब और असहायों में कंबल वितरित किया गया।