सुभासपा विधायक हंसूराम ने अपने जन्म दिन के मौके पर बुधवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर सभी मीडियाकर्मियों का सम्मानित किया

बिल्थरारोड (बलिया)। 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा विधायक हंसूराम ने अपने जन्म दिन के मौके पर बुधवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर सभी मीडियाकर्मियों का सम्मानित किया, और बेल्थरा रोड को जिला बनाने में मीडिया से भरपूर सहयोग की अपील की। कहा कि यह कार्य मेरी प्राथमिकता में चल रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के गति को बढ़ाने के लिए मैं बराबर प्रयत्नशील हूं। हालांकि विकास एक सशक्त प्रक्रिया है। उसे एक दिन में पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन यह प्रयास लगातार मेरे द्वारा किया जा रहा है। अपने विधायक निधि से यहां पिछले सत्र के विधायक निधि से लगभग 107 पुलियों का निर्माण किया है । पूरे क्षेत्र में 93 हाई मार्क्स लाइट लगवाया गया। इसी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के सीमाओं पर 6 गेट बनवाएं एवं शमशान घाट, शंकर घाट तुर्तीपर में मुक्तिधाम पर यात्री शेड का निर्माण कराया व बाढ़ की समस्या से अस्थाई समाधान के लिए चैनपुर गुलौरा, सहिया व हल्दी रामपुर की एरिया काफी कटाव के मामले में संवेदनशील बनी रहती थी। उसके लिए मैं अथक प्रयास कर सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिन से मिलकर बीती वर्ष 2...