संदेश

सितंबर 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी ने तहसील बैरिया में टूटे एनएच-31 स्थल का किया निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी ने तहसील बैरिया में टूटे एनएच-31 स्थल का किया निरीक्षण  आबादी क्षेत्र से बाढ़ के पानी की निकासी और तेजी से कराने के निर्देश         बलिया ।   जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आज तहसील बैरिया के अंतर्गत चाद दियर पुलिस चौकी के पास टूटे एनएच-31 स्थल का निरीक्षण किया।               जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आबादी क्षेत्र से बाढ़ के पानी की निकासी का अवलोकन करते हुए उप जिलाधिकारी बैरिया को निर्देशित किया कि बाढ़ के पानी की निकासी और तेजी से कराने के लिए प्रयास किया जाय, जिससे प्रभावित लोगों को शीघ्र ही राहत मिल सकें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध रहें,सुनिश्चित किया जाय। वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो रहा हैं।

लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को लोको पायलट ने दुर्घटना से बचाया।

चित्र
  लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को लोको पायलट ने दुर्घटना से बचाया। बलिया ।15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को लोको पायलट ने दुर्घटना की आशंका देख इमर्जेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोका । रेलवे लाइन पर पत्थर रखा देख लोको पायलट ने लगाया इमर्जेंसी ब्रेक । बलिया के बकुल्हा स्टेशन के आगे और माझी पुल से300 मीटर पहले  सुबह 10.40दिखा लाइन पर पत्थर । इंजन के सेफ्टी गार्ड से टकरा कर हटा पत्थर । सेफ्टी सुनिश्चित कर लोको पायलेट ने गाड़ी को गन्तव्य कि ओर किया रवाना । सीओ बैरिया के अनुसार माझी पुल के 300 मीटर पहले की यह घटना है । रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सेफ्टी गार्ड से पत्थर टकराने से स्लीपर में कुछ खुरचन आई है । मौके पर आरपीएफ एवं क्षेत्रीय पुलिस पहुच कर जांच कर रही है । आवागमन सुचारू रूप से संचालित है ,ट्रेन बिना व्यवधान के अपने गंतव्य को रवाना हो गयी । बाइट -क्षेत्राधिकारी बैरिया

रेलवे ने बनाई वंदेभारत ट्रेन को बलिया से होकर चलाने की योजना

चित्र
रेलवे ने बनाई वंदेभारत ट्रेन को बलिया से होकर चलाने की योजना   बलिया के रेलयात्रियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। रेलवे विभाग ने वंदेभारत ट्रेन को बलिया से होकर चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए विभाग ने तैयारियाँ शुरू कर दी है। इसके मुताबिक़, नई रेल लाइन बिछाने और प्लेटफ़ार्म का निर्माण बी कराया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को मंडल रेल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने स्थानीय स्टेशन पर पहुंचकर सभी संभावनाओं को देखा और निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बातचीत में परिचालन प्रबंधक ने बताया कि बलिया से होकर कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन आनंद बिहार, कोलकाता आदि के लिए चलाते हैं। यहां लाइन की उपलब्धता ट्रेन परिचालन के हिसाब से कुछ कम हो रहा है। इसके लिए कुछ नए प्लेटफ़ॉर्म बनाने और नए रेल लाइन को जोड़ने की संभावनाओं को देखा। उन्होंने बताया कि इस रूट पर वंदे भारत चलाएं, प्रयागराज से पटना या वाराणसी से पटना के लिए। वह प्रस्ताव हम भेजेंगे। स्वीकृति के बाद गाड़ी का संचालन करेंगे। इसके लिए कुछ प्लेटफार्म की आवश्यकता होगी। उसके लिए जमीन की उपलब्धता और कितना निवेश होगा, इसकी जानकारी जुटायी है...