मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के कार्याें तथा उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा की
.jpeg)
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के कार्याें तथा उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा की रिपोर्टर:-आलम खान राजस्व विभाग और राजस्व परिषद में काम के बदलते स्वरूप और अधिकता को देखते हुए दक्ष युवाओं की तैनाती की जाए: मुख्यमंत्री लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के साथ-साथ लिपिकीय संवर्ग के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तत्काल प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक जैसे पदों के लिए जहां पदोन्नति लम्बित है, वहां तत्काल प्रक्रिया पूरी की जाए नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए तहसील, जिला, मण्डल और राजस्व परिषद में आई0टी0 में दक्ष लोगों की तैनाती की जानी चाहिए जी0पी0एस0 से सम्बन्धित राजस्व कार्यों के बेहतर सम्पादन के लिए लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को नए टैबलेट उपलब्ध कराएं राजा टोडरमल सर्वेक्षण भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में आधारभूत अवसंरचना को और बेहतर करने के निर्देश लखनऊ: 13 सितम्बर, 2024 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग के कार्याें तथा उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रा...