संदेश

अक्टूबर 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साइबर अपराध सैदपुर सर्किल गाजीपुर में तैनात इंस्पेक्टर अनिल चन्द तिवारी का हुआ प्रमोशन अब बने क्षेत्राधिकारी । थाना सिकन्दरपुर सहित जनपद बलिया में कई थानों पर रही तैनाती ।

चित्र
साइबर  अपराध  सैदपुर सर्किल गाजीपुर  में तैनात इंस्पेक्टर अनिल चन्द तिवारी का हुआ प्रमोशन अब बने क्षेत्राधिकारी । थाना सिकन्दरपुर सहित जनपद बलिया में कई थानों पर रही तैनाती । रिपोर्टर:-आलम खान

जिलाधिकारी ने ददरी मेला के आयोजन पर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समिति का गठन कर अधिकारी किए नियुक्त।

चित्र
  जिलाधिकारी ने ददरी मेला के आयोजन पर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समिति का गठन कर अधिकारी किए नियुक्त। रिपोर्टर:-आलम खान                    बलिया ।जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद बलिया में ददरी मेला-2024 के आयोजन पर पशु मेला दिनांक 01.11.2024 से 15.11.2024 तक, कार्तिक पूर्णिमा/मुख्य स्नान पर्व दिनांक 15.11.2024 एवं ददरी मेला दिनांक 15.11.2024 से 08.12.2024 तक के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समिति का गठन किया हैं।              नन्दी ग्राम पशु मेला, ददरी मेला स्थलों का आवंटन/क्रियान्वयन, विभिन्न आवंटन स्थल,सीमांकन के लिए उप जिलाधिकारी सदर को नोडल तथा तहसीलदार सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है,जो पशु मेला एवं ददरी मेला में स्थापित किये जाने वाले दुकानो/स्टालों की संख्या व साइज के प्रकार का आंकलन एवं सीमांकन कर आवंटित करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया व्यवस्था का कार्य देखेंगे। इसी प्रकार साफ़-सफ़ाई के लिए अधिशासी...

मिशन शक्ति अभियान व एन्टीरोमियों अभियान को लेकर बलिया पुलिस की है पैनी नजर

चित्र
मिशन शक्ति अभियान व एन्टीरोमियों अभियान को लेकर बलिया पुलिस की है पैनी नजर रिपोर्टर :-आलम खान बलिया ।चौराहों पर लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कसने के साथ अश्लिल गाने गुनगुनाने की शिकायत पर चितबड़ागांव  थाने कि एन्टीरोमियो दस्ते ने चितबड़ागांव नरही मोड़ से तीन मनचलो को किया गिरफ्तार ।  दिनांक 27.10.2024 को थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान व एन्टीरोमियों अभियान के दृष्टिगत महिलाओं/बालिकाओं को देखकर कमेन्ट/फब्तियां करने वाले तथा लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गाने वाले 03 नफर मनचलों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी । घटना का विवरण-   ---------      -----------                           दिनांक 26.10.24 को थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम के महिला उ0नि0 प्रिया मौर्या मय हमराह म0का0 प्रिया सिंह व हो0गा0 रमेश के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व...

जल जीवन मिशन बन सकता है दुर्घटनाओं का कारण

चित्र
  जल जीवन मिशन बन सकता है दुर्घटनाओं का कारण बलिया ।नल जीवन मिशन के अंतर्गत हाईवे के किनारे से बिछ रही पाइप लाइन के गड्ढे में भरी हुई पोली मिट्टी भारी वाहनों के लिए मुशीबत बन गई है ।सामने से आ रही गाड़ियों केलिए थोड़ा साइड देने में चुके की गढ्ढे में फसे।यह आये दिन नेशनल हाईवे 31 पर  हो रही घटनाये देखी जा रही हैं ।जब कि पाईप लाइन से निकली मिट्टी को ठीक से बैठाने के लिए व्यवस्था की गई है । पर चन्द पैसों की बचत करने के लिए दूसरों को मुशीबत में डालने से ठेकेदार नही  बाज आ रहे हैं ।

जानिए इन 28 नए हिस्ट्रीसिटरो पर कितने मुकदमे और किस थाने के रहने वाले ।

चित्र
  जानिए इन 28 नए हिस्ट्रीसिटरो पर कितने मुकदमे और किस थाने के रहने वाले । अपराध नियंत्रण करने के लिए अब होगी निगरानी । बलिया । जनपद में अपराध नियंत्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने उठाया बड़ा कदम ।जनपद बलिया के इन थानों के थाना प्रभारियों की रिपोर्ट जिसमें अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास व  उनके द्वारा किये गये अपराधों के दृष्टिगत जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत दिनांक 25.10.2024 को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा  कुल 28 अपराधियों का हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी किये जाने हेतु किया गया अनुमोदित ।  *थानावार हिस्ट्रीशीट का विवरण, अभियुक्तों का नाम व आपराधिक इतिहा  *थाना उभांव से 01 हिस्ट्रीशीट -* 1. अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह सा0 मझवलिया थाना उभाँव जनपद बलिया उम्र 38 वर्ष *आपराधिक इतिहास अभियुक्त राहुल सिंह-* 1. मु0अ0सं0 79/2012 धारा 354/323/504/506 भादवि थाना उभाँव जनपद बलिया  2. मु0अ0सं0 214/20212 धारा 392/411 भादवि थाना उभाँव जनपद बलिया 3. मु0अ0सं0 309/2023 धारा 323/504/506/427/452 भादवि थाना उभाँव जनपद ब...

बलिया महोत्सव के आयोजन के क्रम में बाबू मैनेजर सिंह मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन ।

  बलिया महोत्सव के आयोजन के क्रम में बाबू मैनेजर सिंह मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन । रिपोर्टर:-आलम खान  बलिया महोत्सव के आयोजन के क्रम में दिनाँक 28.10.2024 को प्रातः 06.00 बजे से बाबू मैनेजर सिंह मैराथन दौड़ का आयोजन कुँवर सिंह चौराहा बलिया से प्रारम्भ होकर शहर क्षेत्र कदम चौराहा, दुबहड़, हल्दी होते हुए बाबू मैनेजर सिंह तिराहा थाना बैरिया पर समापन होना है, जिसे सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत निम्नलिखित थानान्तर्गत- (फेफना, बांसडीहरोड, दुबहड़, गड़वार, सुखपुरा, बैरिया, हल्दी, बांसडीह कोतवाली)  नो एन्ट्री प्वाइन्ट से दिनाँक 28.10.2024 को प्रातः 04.00 बजे से 21.00 बजे तक बलिया शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतःबन्द रहेगा। *यातायात व्यवस्था/डायवर्जन-* *1.चाँद दीयर चौकी थाना बैरिया-* मांझी, छपरा बिहार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चाँद दीयर चौकी थाना बैरिया के पास दिनांक 28.10.2024 को समय 05.00 बजे से मैराथन दौड़ समाप्ति तक रोका जायेगा। *2.शंकरपुर तिराहा बाँसडीह रोड -* रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन क...