संदेश

नवंबर 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना भीमपुरा का किया गया औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
  पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना भीमपुरा का किया गया औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश   Ballia: रविवार को  श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रान्त वीर  द्वारा थाना भीमपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही थाना मालखाना व ,थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे- (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट ) आदि रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । महिला हेल्प डेस्कः- महोदय द्वारा थाना भीमपुरा के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया गया तथा रजिस्टर में अंकित शिकायत कर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक लिया गया । कंप्यूटर कक्षः- कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी...

बलिया- जनपद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई चाकू बाजी ।

चित्र
  बलिया- जनपद में  मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई  चाकू बाजी । युवक के गले पर चाकू से मार कर मौत के घाट उतारने का प्रयास । ग्रामीणों ने तत्काल पहुँचाया सी एच सी सीयर । डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के उपरांत किया रेफर । मामला उभाव थाना क्षेत्र के अतरौली गांव का । जनपद में चाकू बाजी की कई घटनाएं  पीछे भी हो चुकी ।

पुलिस अधीक्षक ने ददरी मेला मे लगे पशु मेला का किया निरीक्षण, सर्व सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
  पुलिस अधीक्षक ने  ददरी मेला मे लगे पशु मेला का किया निरीक्षण, सर्व सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश  बलिया ।आज दिनांक 02.11.2024 को  पुलिस अधीक्षक  बलिया श्री विक्रान्त वीर ने   ददरी मेला में  1नवम्बर  से शुरु हुए पशु मेला स्थल का भ्रमण कर मेला को सकुशल सपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मेला ड्यूटी में लगे शांति व्यवस्था मे लगे अधिकारी ,कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये  । तत्पश्चात पशु मेला में आए पशु व्यापारियों से बातचीत कर उनको सुऱक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आश्वस्त किया  ।           इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्यामकान्त, प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्री शिवांक सिंह, ददरी मेला प्रभारी निरीक्षक श्री अमरजीत यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

बाल कटवाते वक्त विवाद में किशोर को कैंची से किया घायल

चित्र
बाल कटवाते वक्त विवाद में  किशोर को कैंची से किया घायल  बलिया । मनियर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़ागांव में आज दिनांक 02.11.2024 को सुबह नाई की दुकान पर बाल बनाते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसमें प्रतिपक्षियों के द्वारा अभय चौहान उम्र करीब 15 वर्ष को कैची से मारकर घायल कर दिया गया । सूचना मिलने पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची, घायल को पुलिस बल की सहायता से अस्पताल भेजा गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया । जहाँ पर उसकी स्थिति ठीक है। घायल के परिजनों के द्वारा थाना मनयिर पर तहरीर दी गयी है ।जिस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है एवं तहरीर में 4 लोगों को नामजद किया गया है । चारों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मौके पर पुलिस बल व्यवस्थापित किया गया व मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

क्लीनिक का पंजीयन कराकर हास्पिटल चलाने वालों पर गिरेगी गाज।डाक्टर आनन्द सिंह

चित्र
  क्लीनिक का पंजीयन कराकर हास्पिटल चलाने वालों पर गिरेगी गाज।डाक्टर आनन्द सिंह बलिया ।जनपद में बगैर सी एम ओ कार्यालय में पंजीयन कराये  चल रहे नर्सिंग होम /हास्पिटल पर क्षेत्रीय यूनानी आयुर्वेदिक अधिकारी डाक्टर आनन्द सिंह कि भृगुटी हुई टेढ़ी । डॉ0 आनन्द सिंह ने कहा मिल रही जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी कार्यालय में क्लीनिक के लिए बी एम एस डाक्टर पंजीयन कराकर हास्पिटल  चला रहे हैं ,जो बैध नही है।ऐसे हास्पिटल नर्सिंग होम को बंद कराने की व्यापक कार्यवाही होगी ।उत्तर प्रदेश सरकार के गाइड लाइन के क्रम मे ही  आयुष चिकित्सको को चिकित्सकीय कार्य करने  की अनुमति है ।