संदेश

मई 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्रैक्टर के धक्के से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान नवानगर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर मिर्जापुर चट्टी के समीप शनिवार की रात लगभग 11:00 बजे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी इरफान 24 वर्ष पुत्र रजब अली शनिवार की रात में बाइक द्वारा गांव से करमौता अपने कुछ साथियों को छोड़ने के लिए गया था। वह उन्हें छोड़कर वापस लौट रहा था कि ट्रैक्टर ने उसके बाइक में धक्का मार दिया, जिससे इरफान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात में ही जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।