संदेश

दिसंबर 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फॉर्मर रजिस्ट्रेशन तत्काल करा ले ।अन्यथा उनकी समान निधि बंद हो सकती है

चित्र
 सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय तहसील अंतर्गत किसान समान राशि पाने वाले किसान इस राशि को पाने हेतु अपना फॉर्मर रजिस्ट्रेशन तत्काल करा ले । अन्यथा उनकी समान निधि बंद हो सकती है । उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान के तहत क्षेत्र के किसानों से अपने अभिलेखों का सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत चयनित लोगों एवं उनके अलावा वंचित पात्र किसानों का अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन करना है। पंजीकृत लोगों को ही सरकार द्वारा किसानों के लिए मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उप जिलाधिकारी ने बताया कि एग्रिस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध में विशेष अभियान 4 जनवरी 2025 तक गांवों में कैम्प लगाकर तहसीलदार, कानूनगो, लेखपालों व कृषि विभाग के कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश दिया गया है। स्थानीय स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री हेतु गांवों में कैम्प लगाया जायेगा। इस अभियान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट...

विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता राजकुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया

चित्र
सिकन्दरपुर (बलिया) सरकार द्वारा संचालित की जा रही बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल के भुगतान हेतु एक मुस्त समाधान योजना की धीमी प्रगति पर  विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता राजकुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान विद्युत सप्लाई, कार्यरत कर्मचारियों व मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त किया वही सरकार के निर्देशानुसार बिजली सप्लाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जाई जा रही एक मुस्त समाधान योजना के तहत बकायेदारों के घर घर जाकर  बकायेदारो से बिल जमा कराने का निर्देश दिया । कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्रबंधक निदेशक वाराणसी के  आदेशअनुसार सभी उपकेंद्रों पर प्रतिदिन 100 ओटीएस कराना अनिवार्य है । उन्होंने तहसील क्षेत्र के 5 उपकेंद्रों  पर प्रतिदिन 150 से 200 के बीच ही ओटीएस का काम पूरा हो पा रहा है। जिसमे नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने आदेशित किया कि अधिक से अधिक लोगो को जागरूक कर बिल जमा कराया जाय । कर्मचारियों के लेट लतीफी पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें समय से अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया । स्थानीय तहसील क्षेत्र के सभी पांच...

*श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन*

चित्र
सिकन्दरपुर, बलिया - श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय पासवान के मार्गदर्शन और संरक्षण में आयोजित हुआ। इस आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस.एन. मिश्र के नेतृत्व ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय केप्राध्यापक डॉ. उमाकांत यादव और बड़े बाबू श्री हरेंद्र नाथ चौधरी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने वीर बाल दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उनके भाषणों में समाज के प्रति जागरूकता और देशभक्ति की भावना को प्रकट किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को इतिहास के महान बलिदानों और देश के प्रति निष्ठा की भावना से प्रेरित करना था। पूरे आयोजन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और वीर बाल दिवस के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एन मिश्र ने सभी को संबोधित करते हुए वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को प्र...

बलिया ।पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह की पहली कार्यवाही में उपनिरीक्षक हुए लाइन हाजिर ।

चित्र
पुलिस अधीक्षक द्वारा  पी0एन0ओ0 231058489 उपनिरीक्षक ना0पु0 श्री ओमनरायण पाठक थाना बांसडीह रोड को तत्काल प्रभाव से जनहित/प्रशासनिक हित में  लाईन हाजिर किया जाता है। पुलिस अधीक्षक कार्यवाही से सबक सीखेंगे नागरिक पुलिस कर्मी या इससे आगे  की कार्यवाही भी बनाएगी सुर्खी ।

Motorola Edge 50 Fusion 5G

चित्र
  https://amzn.in/d/2DrEx0b Take a look at this MOTOROLA Edge 50 (Peach Fuzz, 256 GB) on Flipkart https://dl.flipkart.com/s/gUzg!EuuuN Product specifications OS and Processor Operating System Android 14 Cellular technology 5G Speed 2.20 GHz Battery Power (mAH) 5000.0 milliamp hours composition Lithium Ion Charging Type usb Camera Camera Description Rear, Front Camera Features High Dynamic Range Display Size: 6.70 inches Type AMOLED Resolution 2400*1080 pixels Memory & Connectivity RAM 12.00 GB Inbuilt Memory 256.0 GB Expandable Memory Yes SIM type Dual-SIM Connectivity Wi-Fi, Wi-Fi Direct, Hotspot, Bluetooth, GPS General Information Fingerprint Sensor Type Fingerprint Recognition What's in the box? Headset Audio Jack usb type-c Additional Features Fast Charging More Details Brand Motorola Model Name Motorola Edge 50 Fusion 5G Network Service Provider Unlocked for All Carriers Memory Storage Capacity 256.00 GB Colour Marshmallow Blue RAM Memory Installed Size 12.00 GB SIM card s...

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नहीं रहे, 92 साल की उम्र में AIIMS में हुआ निधन

चित्र
  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। 92 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह को स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम एम्स, नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। एम्स नई दिल्ली ने मनमोहन के निधन की पुष्टि करते हुए न्यूज बुलेटिन जारी किया है। एम्स ने कहा, "अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की सूचना देते हैं। उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वे उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उपचाराधीन थे और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे। घर पर ही उन्हें तुरंत पुनर्जीवित करने के उपाय शुरू किए गए। उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पीएम मोदी ने भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने लिखा, "भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है। साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प...