संदेश

अगस्त 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बलिया जिला जेल बनेगा मेडिकल कालेज

चित्र
  बलिया जिला जेल बनेगा मेडिकल कालेज  रिपोर्टर:-आलम खान जिला जेल होगा चिन्हित स्थान सिफ्ट, जी आई सी, महिला हॉस्पिटल एवं जिला हॉस्पिटल अपने स्थान पर यथावत बने रहेंगे। बलिया। जनपद मे प्रस्तावित मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए हो रहे समुद्र मंथन मे निकला कि जनपद के स्वतंत्रता संग्राम के शाक्षी जिला जेल को बनाया जायेगा मेडिकल कालेज और चिन्हित स्थान पर सिफ्ट होगा जिला जेल। ज्ञात हो  कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा अपनी पहली सरकार मे ही  जनपद मे मेडिकल कालेज बनाने के लिए  घोषणा किया गया लेकिन भूमि के अभाव मे मेडिकल कालेज का शिलान्यास नहीं हो पाया पर मंथन जारी रहा।  मेडिकल कालेज आरम्भ कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव द्वारा 5अगस्त को कराई गयी बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि जिला जेल को ही मेडिकल कालेज बनाया जाये और चिन्हित स्थान पर जिला जेल सिफ्ट किया जायेगा। जिला हॉस्पिटल और महिला हॉस्पिटल अपने स्थान पर बने रहेंगे। वही चर्चाओ मे चल रहे राजकीय इंटर कालेज भी अपने स्थान पर यथावत बना रहेंगा । मेडिकल कालेज के निर्माण  कार्य  के लिए एवं जेल के ...

बलिया जिले में विशाल कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद समेत गैर जनपद के पहलवानों ने किया कुश्ती का प्रदर्शन

चित्र
  बलिया जिले में विशाल कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद समेत गैर जनपद के पहलवानों ने किया कुश्ती का प्रदर्शन  रिपोर्टर:-आलम खान रसड़ा(बलिया) क्षेत्र के डे़हरी गांव में नाग पंचमी के दुसरा गुरूवार को श्री बलदेव सिंह के नेतृत्व में 50 वा वर्ष पर विशाल कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद समेत गैर जनपद के पहलवानों ने कुश्ती का दाव पेंच दिखा कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। अधिकतर कुश्तियां बराबरी पर छूटने पर दर्शक मायूस दिखे। श्री बलदेव सिंह ने लोहा पहलवान गाजीपुर व पवन पहलवान बलिया से हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। जो बराबरी पर छूटी। संजय पहलवान कासमाबाद और दिलशाद पहलवान गाजीपुर के बीच भी कुश्ती बराबरी पर छूटी। आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कनौजिया रहे। इस मौके पर साहब राजभर पूर्व प्रधान, संजय सिंह अध्यापक, राम चीज पूर्व प्रधान, जितेंद्र सिंह, भाजपा नेता ठाकुर मंगल सिंह, सुनील सिंह, ललित सिंह बिट्टू, अमित सिंह बिट्टू, विश्वामित्र सिंह, आशीष सिंह, सदानंद पासवान, बच्चा सिंह, अंकित सिंह, मनीष तिवारी लोग सहयोग में लगे रहे। रेफरी बबलू सिंह व हरिंदर, स्कोरर बलदेव सिंह, उद्घोषक ललन सिंह व रमे...

बेल्थरा रोड नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म

चित्र
 बेल्थरा रोड नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म रिपोर्टर:-आलम खान बिल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के एक वार्ड में बुधवार को दिन में एक नाबालिक बच्ची के साथ रेप होने का मामला प्रकाश में आया हैं। सूचना पाकर एसपी विक्रांत बीर ने सीओ रसड़ा फहीम अहमद कुरैशी संग घटना स्थल पर पहुंच कर गहनता से पूछ ताछ कर घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। साथ ही मातहदो को विधिक कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। बच्ची की मां की लिखित तहरीर पर उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक बिपिन सिंह ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस घटना की विवेचना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह स्वयं कर रहे है।  एस पी बीर ने उभांव थाने में अभिलेखों का रख रखाव, माल खाना, बैरक आदि का निरीक्षण भी किया।