फर्जी ट्रैपिंग केस में फंसाये जाने के विरुद्ध उ.प्र. लेखपाल संघ, तहसील सिकन्दरपुर के लेखपालों ने दिया धरना।

सिकन्दरपुर बलिया:- तहसील सरोजनीनगर में कार्यरत लेखपाल विन्देश कुमार रावत द्वारा शासकीय कार्यों का निर्वहन करते समय शासकीय भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने वालों द्वारा साजिश रचकर फर्जी ट्रैपिंग केस में दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को फंसाया गया है, जिससे आक्रोशित होकर तहसील सिकन्दरपुर के समस्त लेखपाल तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए धरनारत है अपनी मांगो में विन्देश कुमार रावत, लेखपाल को पूर्व में सतर्कता अधिष्ठान कर्मचारी द्वारा फर्जी तरीके से ट्रैप कराने की धमकी दी गयी थी, इसके उपरान्त दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को फर्जी तरीके से ट्रैपिंगकी गयी है। जिसके विरुद्ध उत्तर पटेश लेखपाक संघ अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है मांग 1.उक्त ट्रैपिंग की मजिस्ट्रेटियल जांच करायी जाय तथा 2.दोषी पाये जाने पर फर्जी केस में फंसाने वाले ट्रपिंग टीम के विरुद्धविधिक कार्यवाही की जाय 3. घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की वीडियो फुटेज सुरक्षित करायी सूत्रों द्वारा बताया गया कि सतर्कता विभाग कर्मचारी के रिश्तेदार द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है, जिसमें शासकीय भूमि...