कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की बलिया के डीएम से देर रात हुई बातचीत में डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, तब कहीं जाकर धरना हुआ स्थगित
बलिया। 7 मार्च। (डी एन एन) ‘कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।’ महान कवि दुष्यंत कुमार के कविता की यह लाइनें आज बलिया जनपद में जीवंत हो गईं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जबर्दस्त एकता का परिचय देते हुए न्याय पाने की एक लड़ाई को बेहद संजीदे तरीके से विजयी बनाया है। बांसडीह में आज होने वाला सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।
सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी डीएनएन को बताया कि देर रात बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बीच हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद बांसडीह में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।
इस मामले के पीड़ित उमापति राजभर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे नेता माननीय ओमप्रकाश राजभर जी एवं समस्त कार्यकर्ताओं की एकता की जीत है। न्याय की इस लड़ाई में सहयोग हेतु उन्होंने मीडिया का भी धन्यवाद व्यक्त किया। उमापति ने बताया कि अभी तक पुलिस ने उन्हें प्राथमिकी की कॉपी नहीं दिया है। साथ ही अभी उनका मेडिकल भी नहीं कराया गया है। आज वह मेडिकल कराने का प्रयास करेंगे। आंख के पास उन्हें गंभीर चोट आई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में आगे भी कार्रवाई संभावित है। विभागीय जांच के बाद कुछ और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
बयान
उत्तर प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए जानी जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गरीबों के हक, अधिकारों की रक्षा करते हुए सरकार चला रहे हैं। बलिया में संगठन के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के साथ जिस प्रकार बांसडीह तहसील एवं कोतवाली परिसर में बेरहमी के साथ एसडीएम के स्टेनो, दरोगा और सिपाही द्वारा मारा पीटा गया, सम्मान को ठेस पहुंचाया गया वह अक्षम्य है। बलिया जिला प्रशासन ने एसडीएम के स्टेनो, दरोगा और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी के साथ यह संदेश भी गया है कि किसी भी कार्यकर्ता अथवा किसी भी आम आदमी के साथ यदि किसी प्रकार का अन्याय होगा तो उत्तर प्रदेश सरकार उसके साथ न्याय करने का काम करेगी। इसी परिप्रेक्ष्य में 7 मार्च को प्रस्तावित बांसडीह में धरना प्रदर्शन निरस्त कर दिया गया है।’
अरुण राजभर, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, सुभासपा
हम खुश बानीं, सब कर धन्यवाद
हम बहुत खुश बानीं, ई सब कार्यकर्ता लोग के एकता अउरी हमनी सब के नेता माननीय मंत्री जी ओमप्रकाश राजभर जी अउरी कुल साथी लोगन के प्रयास क परिणाम बा कि हमरा मान सम्मान के रक्षा भ ईल। रउआ सब मीडिया के भाई लोग क भी धन्यवाद बा। र उआ सब के चलते ई लड़ाई खड़ा हो पवलस।’
० समाचार एजेंसी डीएनएन से बातचीत करते हुए सुभासपा के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें