45 किमी दूर से अस्पताल पहुंचे मरीज, 10 बजे के बाद आए डाॅक्टर

रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत खराब है। अंदाज इसी से लगा सकते है कि जिला अस्पताल की ओपीडी का ताला सुबह नौ बजे तक बंद रहा, जबकि सुबह आठ बजे खुलना चाहिए। 45 किमी दूर से बेहतर इलाज कराने की आस में जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को निराशा हाथ लग रही है। अस्पताल परिसर के आवास में रहने वाले चिकित्सक 10 बजे के बाद ओपीडी में पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की हालत का अंदाज इसी से लग सकता है। डीएम के लगातार कार्रवाई के बावजूद चिकित्सकों की लापरवाही जारी है। मंगलवार को जिला अस्पताल में पड़ताल के दौरान सुबह 8.30 बजे तक पर्ची काउंटर पर 36 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। वहीं, सभी ओपीडी बंद रही। चिकित्सक के इंतजार में मरीज ओपीडी के बाहर बैठकर व खड़े होकर इंतजार करते रहे। मरीजों में कोई 45 किमी दूर बैरिया से तो कोई 20 किमी दूर पचखोरा से पहुंचा था। कुछ तो गाजीपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों से आए थे। अधिकतर मरीज दूर के रहे। चिकित्सक समय से दो घंटे बाद ओपीडी में बैठे। सीएमएस खुद सुबह 9.10 बजे पहुंचे, 28 चिकित्सकों में सिर्फ एक डाॅक्टर विनोद कुमार समय से पहुंचकर सीएमएस क...