एसडीएम बांसडीह के ड्यूटी पर लौटते ही आरोपी स्टेनो का हो सकता है निलंबन, विभागीय जांच प्रचलित

 



रिपोर्टर:-आलम खान


बांसडीह कोतवाल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू



बलिया(बांसडीह। )7 मार्च। (डी एन एन)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर को बांसडीह कोतवाली परिसर में एस आई रंजीत विश्वकर्मा एवं एक सिपाही द्वारा बेरहमी से पीटने की घटना में बांसडीह कोतवाली के कोतवाल के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू हो गई है। इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएगा उसके विरुद्ध शासन द्वारा कड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। इस मामले में पहले ही बांसडीह चैकी इंचार्ज रहे एस आई रंजीत विश्वकर्मा एवं आरक्षी शैलेश कुमार का निलंबन हो चुका है।

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ व हज विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ‘शोषण एवं अन्याय से बगावत का नाम है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी। किसी भी गरीब के साथ कहीं भी कोई जोर-जुल्म, अत्याचार होगा तो उसको लेकर के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी हमेशा संघर्ष करती रही है, और करती रहेगी। जिसका जीता जागता उदाहरण पार्टी के नेताओं के साथ किए गए दुव्र्यवहार एवं उसके बाद ऐसे लोगों के विरुद्ध हुई कड़ी कार्रवाई है। फर्रुखाबाद में हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कुछ दुव्र्यवहार किया गया। वहां चार लोग सस्पेंड किए गए हैं। उमापति राजभर के साथ बांसडीह तहसील एवं कोतवाली परिसर में जो घटना घटी उसमें एस आई और सिपाही सस्पेंड हुए हैं, और बांसडीह कोतवाली के एस एच ओ के खिलाफ विभागीय जांच बैठ गई है। एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ भी कार्रवाई प्रचलित है। जल्द ही वह भी सस्पेंड होंगे। जो भी गलती करेगा चाहे वह अपने आप को कितना भी तोप बनता हो, अगर अन्याय करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।’

उल्लेखनीय है कि श्री राजभर ने आज पार्टी के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के घर सपही पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया। उमापति राजभर का हौसला बुलंद करते हुए श्री राजभर में उनके परिवार माता-पिता से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सुभासपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉ अरविंद राजभर, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर, प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या सुभासपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस बीच समाचार एजेंसी डीएनएन को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम बांसडीह के छुट्टी से वापस आते ही आरोपी स्टेनो को निलंबित करने की कार्रवाई कर दी जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*