संदेश

मार्च 3, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वार्थी अहंकारी कहकर मायावती ने भतीजे आकाश को पार्टी से निकला

चित्र
  लखनऊ। 3 मार्च । (DNN)। बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया। उन्होंने कहा कि 'आकाश को पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन आकाश ने जो प्रतिक्रिया दी, वह राजनीतिक मैच्योरिटी नहीं है। वो अपने ससुर के प्रभाव में स्वार्थी, अहंकारी हो गया है।'     उल्लेखनीय है कि, बसपा सुप्रीमों ने एक दिन पहले ही आकाश को पार्टी के सभी पदों से हटाया था और कहा था कि वे उनके उत्तराधिकारी नहीं हैं। उन्होंने कहा था, 'मेरे जीते-जी और आखिरी सांस तक पार्टी में मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। मेरे लिए पार्टी और आंदोलन सबसे पहले हैं, परिवार और रिश्ते बाद में आते हैं। जब तक मैं जीवित रहूंगी, तब तक पूरी ईमानदारी से पार्टी को आगे बढ़ाती रहूंगी।'

दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चित्र
  रसड़ा (बलिया)। (DNN)।  3 मार्च। रसड़ा-प्रधानपुर मार्ग के डेहरी गांव के समीप सोमवार की सुबह दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  सभी घायलों को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से दो को रेफर कर दिया गया। बाइक सवार बब्बन राजभर 56 तथा धर्मेंद्र राजभर 21 निवासी उतरांव जनपद गाजीपुर तथा दूसरे बाइक पर सवार हमजा 15 रजनीश 32 निवासी नई मस्जिद रसड़ा की बाइक आमने-सामने टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल बब्बन राजभर व हमजा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

रसड़ा में गरीब नवाज एक्सप्रेस के ठहराव हेतु सांसद को पत्रक

चित्र
  रसड़ा (बलिया)। (DNN) 3 मार्च। छपरा इंदारा रेल खंड अन्तर्गत रसड़ा रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस सहित लम्बी दूरी की अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर से झोपड़ी में मुलाकात कर उन्हें पत्रक सौंपा। पत्रक में कहा गया है कि पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अधीन जनपद बलिया के अति प्राचीन व बड़ी आबादी वाली रसड़ा तहसील में रसड़ा रेलवे स्टेशन स्थापित है। दोहरीकरण के विस्तार के पश्चात रेलवे लाइन की समस्या दूर हो चुकी है, किंतु स्टेशन पर काफी समस्याएं हैं। तथा लंबी दूरी के ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण यहां के निवासियों को लंबी दूरी की ट्रेनों से सफर करने हेतु वाराणसी आदि जगहों पर जाना पड़ता है। पत्रक में गरीब नवाज एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों का ठहराव जनहित में रसड़ा रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराए जाने की मांग की गई है।  इस मौके पर दिलीप मद्धेशिया, विशाल कुमार, नीरज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आदर्श कलवार, राहुल गुप्ता, राजन, प्रिंस जायसवाल आदि मौजूद रहे।

एसडीएम, रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा ने आज डिवाइडर कट का निरीक्षण किया, यातायात नियमों के पालन का आह्वान

चित्र
  रसड़ा (बलिया)। (DNN) 3 मार्च। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस 1 मार्च को रसड़ा तहसील पर जब जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार ने वर्फ फैक्टरी कट को देखा और उन्होंने सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया कि इसका कुछ उपाय किया जाए। इसी क्रम में सोमवार को एन एच ए आई के तरफ़ से विभागीय कर्मचारियों ने वर्फ फैक्टरी व रेलवे स्टेशन के सामने कट में पाइप लगाया गया।   लगने के बाद उपजिलाधिकारी, रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा ने स्वयं दोपहर में आकर दोनों कट का निरीक्षण किया साथ ही साथ लोगों को जागरूक किया की यातायात नियमों को पालन करें। ज्ञातव्य है कि, बलिया लखनऊ राजधानी राज मार्ग पर रसड़ा नगर में बने डिवाइडर कट के कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। इसका प्रमुख कारण जहां लोगों की यातायात नियमों को अनदेखी व साट कट असावधानी है वहीं इन कटों के समीप दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये जाने से आये दिन दुर्घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है। आलम यह है कि प्यारेलाल चौराहे से लगभग 100 मीटर पूरब  रेलवे स्टेशन के समीप डिवाइडर कट बने हुए हैं व 100 मीटर पश्चिम बर्फ़ फैक्ट्री के समीप कट बना हुआ जानक...

किसान से तीन लाख 35 हजार का मामला फर्जी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

चित्र
  बलिया। 3 मार्च। (DNN) बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में किसान के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने डकैती व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उक्त मामले में डकैती की घटना को गलत बताते हुए मुकदमे से डकैती की धारा को खारिज कर दिया है।  ज्ञातव्य है कि क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी किसान राजू सिंह ने बीते वृहस्पतिवार को पुलिस से उनके खेत में लगभग आधा दर्जन युवकों द्वारा तीन लाख 35 हजार रुपये मारपीट कर छीनने का आरोप लगाया था। इस घटना को लेकर पुलिस की जांच चलती रही। इस मामले में अचानक दोनों पक्षों की लामबंदी तेज हुई जिसमें किसान पक्ष के लोगों का कहना था कि पुलिस तत्काल उनके साथ हुई लूट का मुकदमा दर्ज करे। वहीं आरोपित पक्ष से भी बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखा और लूट की घटना को पूरी तरह गलत बताते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के इस द्वंद्ध व जोर आजमाइश में पुलिस भी परेशान हो उठी और थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रविवार की शाम मामले की सच्चाई जानने के लिए एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा बांसडीहरोड थाने पहुंचकर मामल...