संदेश

सितंबर 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया राहत सामग्री का किया वितरण

चित्र
प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया राहत सामग्री का किया वितरण रिपोर्टर:-आलम खान बलिया: प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने शुक्रवार को बैरिया तहसील क्षेत्र के यादव नगर व ठेकहा डेरा के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने प्रत्येक पीड़ित को 10 किग्रा आटा, 10 किग्रा चावल, 5 किग्रा लाई, 2 किग्रा अरहर दाल, दो किग्रा भुना चना, गुड, नमक, मसाला, सरसो तेल, मोमबत्ती, माचिस, विस्कुट, आलू, तिरपाल  व साबुन दिया गया।  प्रभारी मंत्री ने एसडीएम को निर्देश दिया कि शेष सभी पीड़ितों की सूची बनवाकर उनके बीच राहत सामग्री वितरित कराएं। उन्होंने एनडीआरएफ की नाव से आपदा से प्रभावित बस्ती यादव नगर व ठेकहा डेरा के पीड़ितों का हाल जाना। मंत्री ने घरों की छत पर रुके बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्याए पूछी। साथ ही प्रशासन स्तर से मिल रही सुबिधाओ के बारे मे जानकारी ली। पीड़ितों ने बताया कि खाना तो मिल रहा है। पीने का पानी और नाव की कमी की बात बताने पर प्रभारी मंत्री ने एसडीएम बैरिया सुनील कुमार को निर्देश दिया किपीड़ितों की आवश्यकता के अनुसार नाव मुहैया कराएं। साथ ही पर्याप्त पीने के पानी...

दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण का हुआ वितरण

चित्र
  दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण का हुआ वितरण रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा निर्मित एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत आसरा केन्द्र, बड़सरी, वि०ख0-चिलकहर द्वारा चिन्हित दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निम्नानुसार सहायक उपकरण आदि का वितरण मा0 राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उoप्रo श्री दानिश आजाद अंसारी के कर-कमलों द्वारा किया गया। जिसमें 19 सितंबर को पंचायत भवन असेगा, विoख0-बेरूवारबारी में 201 जिसकी कुल लागत 1200000.00 है और शुक्रवार को ग्राम बड़सरी वि०ख0-चिलकहर में 424 सहायक उपकरण वितरण किया गया। जिसकी कुल लागत 4900000.00 है। वितरण कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अपनी विभागीय योजनाओं की पूर्ण जानकारी उपस्थित जन समूह को देते हुए बताया कि समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कार्यक्रम कराया जा रहा है। जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, वे तत्काल अपना आवेदन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण वि...

बलिया दीवानी न्यायालय में हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन

चित्र
 बलिया दीवानी न्यायालय में हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन बलिया। दीवानी न्यायालय में शुक्रवार को हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम का समापन, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित पाल सिंह द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री अमित पाल सिंह जनपद न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मॉ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण कर किया गया। हिन्दी दिवस के समापन पर उपस्थित हिन्दी कवि श्री शशि कुमार, श्री विद्या सागर उपाध्याय एवं श्री अरविन्द उपाध्याय द्वारा बारी-बारी से अपने-अपने वक्तव्य कविता प्रस्तुत किया गया एवं जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित कवि को अंग वस्त्र, पुस्तक (गोदान) व प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में दिया गया। जनपद न्यायाधीश श्री अमित पाल सिंह द्वारा हिन्दी दिवस के समापन पर अपने विचारों को प्रकट किया। इसके साथ ही सुश्री गार्गी शर्मा सिविल जज (सी0डि0) बलिया एवं श्री महेश चन्द्र वर्मा विशेष न्यायाधीश (ई0सी0एक्ट) द्वारा हिन्दी दिवस के समापन पर सम्बोधन किया। हिन्दी में लेखन रचना प्रस्तुत करने पर सभी प्रतिभागीयों को जनपद न्यायाधीश द्वारा पुरस्कृत करते हुये प्रशस्...

क्षेत्र में सरयु नदी में आये नेपाली पानी से तटवर्ती गांवों में तबाही बदस्तूर जारी

चित्र
क्षेत्र में नदी में आये नेपाली पानी से तटवर्ती गांवों में तबाही बदस्तूर जारी रिपोर्टर:-आलम खान  क्षेत्र में सरयु नदी में आये नेपाली पानी से तटवर्ती गांवों में तबाही बदस्तूर जारी है।तटवर्ती प्रायः सभी गांवों और उनके दियारों में किसानों द्वारा बोई गई गन्ना मकई धान एवं बाजरा की फसलें बाढ़ के पानी में डूबती जा रही हैं जिन के नष्ट होने का खतरा पैदा हो गया है। दियारों के किसान व पशुपालक अपना डेरा डंडा समेट कर निर्माणाधीन पक्का पुल के अप्रोच मार्ग तथा गांवों के अन्य सुरक्षित स्थानों पर मवेशियों के साथ शरण लिए हुए हैं।इस दौरान खरीद गांव निवासी मोनू चौधरी पुत्र स्व.नगीना चौधरी तथा मनन चौधरी पुत्र स्व.रामप्रसाद चौधरी सहित अनेक निवासियों के डेरे व मकान पानी में घिर जाने  सहित निर्माणाधीन पक्का पुल का पायल पानी में में डूब गया है।  जाहीदीपुर गांव में निर्माणाधीन पुलिस चौकी भवन और पानी टंकी परिसर में बाढ़ का पानी भर गया है। जिन्दापुर व पुरूषोत्तम पट्टी गांवों के उत्तरी भाग में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे ग्राम वासी आवागमन की कठिनाई झेलने के साथ ही अन्य समस्या से दो चार हैं। इस दौरान जि...

प्रभावित गांवों में, टूटे एनएच 31 का निरीक्षण करने पहुचे जिलाधिकारी

चित्र
प्रभावित गांवों में, टूटे एनएच 31 का निरीक्षण करने पहुचे जिलाधिकारी बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बृहस्पतिवार को तहसील बैरिया के अंतर्गत चाद दियर पुलिस चौकी के पास टूटे एनएच-31 और नाव से बाढ़ से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एनएच 31 के अधिकारी से वार्ता कर निर्देश दिया कि मिर्जापुर से कम से कम 8 ट्रक बोल्डर आज शाम तक गिरवाकर किसी भी हाल में शुक्रवार की शाम तक सड़क का मरम्मत कर आवागमन चालू कराने का निर्देश दिया।  एसडीएम सुनील कुमार को निर्देश दिया कि सड़क बन जाने के बाद गावों में घुसे पानी को कई पंपिंग सेट लगाकर निकाला जाए। अगर दो मीटर पानी भी निकल जाए तो काफ़ी राहत हो सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि रात्रि 1:30 बजे बाढ़ के पानी से सड़क कट जाने के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारियो, एनडीआरएफ और पुलिस फोर्स की तत्काल मौके पर भेजा गया। बाढ़ से प्रभावित गांव को बचाने के लिए चार बोट और एनडीआरएफ के माध्यम से गांव के व्यक्तियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नाव की क्षमता के हिसाब से व्यक्तियों को बैठाएं और बोट...