संदेश

अक्टूबर 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बैरिया पुलिस को मिल बड़ी सफलता

चित्र
  बैरिया पुलिस को मिल बड़ी सफलता बैरिया  पुलिस कि कार्यवाही में  06 अदद मोटर साईकिल  से गैर प्रान्त हेतु तस्करी की जा रही 17 बोरियों में 102 पेटी 8PM फ्रूटी कुल 881.28 ली0 (कीमत लगभग  5,87,520/- रु0)  अवैध शऱाब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार । बलिया ।बैरिया पुलिस कि कार्यवाही में 6 बिना नम्बर प्लेट के 6मोटर साईकिल से गैर प्रान्त हेतु तस्करी कर 17 बोरियो में 102 पेटी 8pm फ्रूटी कुल 881.28लीटर कीमत 587520 रुपये  की शराब धराई। ज्ञात हो कि दिनांक 21.10.2024 की रात्रि थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सौरभ कुमार सिंह, उ0नि0 रामप्रसाद बिन्द, उ0नि0प्र0 अजय कुमार मय हमराह फोर्स पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति/रात्रि गस्त के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि बकुलहा नई बस्ती मे स्थिति प्रमीला सिंह की अंग्रेजी शराब की गोदाम से 50 मी0 पहले उनकी गोदाम से आती हुई 06 मोटर साइकिले दिखायी दी कि पुलिस टीम द्वारा सन्दिग्ध लगने पर उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर सभी लोग गाड़ी छोड़कर इधर-उधर भागने लगे, उनका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त...

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 100से ऊपर की संख्या पहुँचे लोगो को प्रदर्शन करना पड़ा भारी ।

चित्र
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 100से ऊपर की संख्या पहुँचे लोगो को प्रदर्शन करना  पड़ा भारी । मौके से 44 गिरफ्तार 60 अज्ञात के विरुद्ध हंगामा ,पुलिस से धक्का मुक्की और सरकारी कार्य मे बाधा पहुँचाने का मुकदमा दर्ज बलिया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 100 से ऊपर की संख्या में पहुँचे ग्रामीण और अन्य जनपद के लोगों के विरुद्ध पुलिस ने शख्त रुख अख्तियार किया ।मौके से 44 लोगों किया गया गिरफ्तार एवं 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस ने इन लोगो पर लगाये हंगामा ,धक्का मुक्की और सरकारी कार्य मे बाधा डालने का  गम्भीर आरोप  । आदित्य राजभर और राहुल राजभर के साथ वाराणसी से गाजीपुर होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों का कहना है कि एक माह से ऊपर बीत जाने के बाद भी पकड़ी थाना क्षेत्र के नाबालिग रेप पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता  से पुलिस द्वारा  नही लिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे थे लोग जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेलिया । वही पुलिस के द्वारा लगाए गए आरोप में यह बात सामने आ रही है कि वाराणसी से गाजी पुर होते हुए यहाँ तक सुनियोजित तरीके...

बलिया । मा0 सदस्य,उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुनीता श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में महिला जनसुनवाई की।

चित्र
          बलिया ।  मा0 सदस्य,उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुनीता श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में महिला जनसुनवाई की।             जनसुनवाई में महिलाओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही घरेलू विवाद के संबंध में शिकायत लेकर आई महिलाओं के परिजनों से बातचीत कर मामले को सुलह समझौते के आधार पर हल करने की बात कही। महिलाओं को भी परिवार में खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए पारिवारिक अनुशासन में रहने तथा बड़ों का सम्मान करने आदि सुझाव/सलाह दी।           मा0 सदस्य ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है। सभी अधिकारी भी इस बात का ख्याल रखें।             इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अभिनेंद्र सिंह, सीओ सदर श्याम जीत, इंस्पेक्टर अंशुमन यदुवंशी, डीपीओ मुमताज, वन स्टॉप सेंटर की प्रिया सिंह आदि उपस्थित रहें।

मा0 सदस्य ने बलिया में बालिका गृह तथा महिला जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

चित्र
  मा0 सदस्य ने बलिया में बालिका गृह तथा महिला जिला अस्पताल का किया निरीक्षण  मा0 सदस्य,उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुनीता श्रीवास्तव ने राजकीय बालिका गृह,निधरिया तथा महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।       बलिया। मा0 सदस्य ने राजकीय बालिका गृह,निधरिया के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षिका से व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते कहा कि सरकार की अनुमन्य सभी सुविधाएं बालिकाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ दी जाय। भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए मीनू के अनुसार ही भोजन दिया जाय। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। सुरक्षाकर्मियों को पूरी सजगता के साथ ड्यूटी करने के भी निर्देश दिए।                मा0 सदस्य ने महिला जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय, किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने चिकित्सकों की उपलब्धता तथा दवाओं की उपलब्धता की...