बैरिया पुलिस को मिल बड़ी सफलता

बैरिया पुलिस को मिल बड़ी सफलता बैरिया पुलिस कि कार्यवाही में 06 अदद मोटर साईकिल से गैर प्रान्त हेतु तस्करी की जा रही 17 बोरियों में 102 पेटी 8PM फ्रूटी कुल 881.28 ली0 (कीमत लगभग 5,87,520/- रु0) अवैध शऱाब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार । बलिया ।बैरिया पुलिस कि कार्यवाही में 6 बिना नम्बर प्लेट के 6मोटर साईकिल से गैर प्रान्त हेतु तस्करी कर 17 बोरियो में 102 पेटी 8pm फ्रूटी कुल 881.28लीटर कीमत 587520 रुपये की शराब धराई। ज्ञात हो कि दिनांक 21.10.2024 की रात्रि थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सौरभ कुमार सिंह, उ0नि0 रामप्रसाद बिन्द, उ0नि0प्र0 अजय कुमार मय हमराह फोर्स पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति/रात्रि गस्त के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि बकुलहा नई बस्ती मे स्थिति प्रमीला सिंह की अंग्रेजी शराब की गोदाम से 50 मी0 पहले उनकी गोदाम से आती हुई 06 मोटर साइकिले दिखायी दी कि पुलिस टीम द्वारा सन्दिग्ध लगने पर उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर सभी लोग गाड़ी छोड़कर इधर-उधर भागने लगे, उनका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त...