संदेश

जनवरी 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीपा पुल बनाने को लेकर सिकंदरपुर विधायक ने किया धरना प्रदर्शन

चित्र
   बलिया । खरीद दरौली के मध्य घाघरा नदी पर बनने वाले पीपा पुल का निर्माण न होने पर सपा विधायक मो.जियाउद्दीन रिजवी ने अपने समर्थकों के साथ खरीद कंटे पर धरना दिया। विधायक मो.जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि इस सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। यह पुल इलाके के लोगों के दिनचर्या अंग बन गई। इस पुल को नवंबर महीने में चालू हो जाना चाहिए था।किंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं है। निर्माण विभाग बलिया को स्लीपर खरीदने हेतु शासन से मैने एक करोड़ 66 लाख रुपये दिलवाया।किंतु स्लीपर खरीदने हेतु अब तक टेंडर नहीं कियागया क्योंकि अधीक्षण अभियंता स्लीपर खरीद में बड़ा घोटाला करना चाहते है। पीपे पुल निर्माण के लिए मैने अनेकों बार विभाग को पत्र लिख कर और बात कर आग्रह किया, किंतु कोई सुनने वाला नहीं है। मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप पुल निर्माण की मांग किया। किंतु कोई परिणाम नहीं निकला। बाध्य होकर मुझे धरने पर बैठना पड़ा है। बड़ी मेहनत कर मैने खरीद दरौली के मध्य घाघरा नदी पर पक्का पुल स्वीकृत कराया। धनाभाव के कारण पुल निर्माण कार्य अ...

प्रमाणपत्र जारी करने को ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) ने दिया धरना

चित्र
   बलिया:- ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) ने शासनादेश का कड़ाई से अनुपालन करो, गोंड समाज के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र सुगमता से जारी करो का नारा लगाते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे यहां प्रदर्शन किया। इसके बाद मॉडल तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये। धरना स्थल पर पहुंचे एडीएम डी पी सिंह को मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक सौंपा। आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि लेखपाल और तहसीलदार भारत के राजपत्र, संविधान, शासनादेश का खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं और जिला प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है। ऐलान किया कि जब तक मांगें पूरा नहीं होगा धरना जारी रहेगा। इस मौके पर रंजीत गोंड निहाल, गोविन्द गोंड, उमाशंकर गोंड, सुरेश शाह, सुदेश शाह, अमित शाह, सूचित गोंड, बच्चालाल गोंड, संजय गोंड, उपदेश गोंड, नैना देवी, विशेश्वर गोंड, प्रमोद गोंड, श्रीपति गोंड, सुमेर गोंड, ओमप्रकाश गोंड, अरविंद गोंडवाना, दादा अलगू गोंड, निधि गोंड आदि थे। ------

पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने चलाए जा अभियान ऑपरेशन मुस्कान

चित्र
दोकटी (बलिया):- पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में जनपद में चलाए जा अभियान *"ऑपरेशन मुस्कान"* के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना दोकटी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.01.2025 को थाना दोकटी जनपद बलिया पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए गुम हुए 02 बच्चों को सकुशल बरामद कर, बच्चों को उनकी माँ को किया गया सकुशल सुपुर्द ।* ग्राम दोकटी से 02 बच्चे 1. लगभग उम्र 03 वर्ष 2. लगभग उम्र 04 वर्ष प्रातः से गायब हो गए थे, प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष श्री वंश बहादुर सिंह, उ0नि0 श्री रंजीत कुमार मय हमराह का0 अमित कुमार, का0 ज्योतिष यादव, म0का0 ज्योति देवी के द्वारा तत्परतापूर्वक घर से गुम हुए दोनों बच्चों को भगवानपुर हल्का क्षेत्र मे ग्राम भगवानपुर रोड के पास से बरामद कर बच्चों को उनकी माँ को सुपुर्द किया गया ।