🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

भागते चोरों में से एक को पहचान लिया था ग्रामीणों ने, दूसरे दिन पकड़ में आने पर पुलिस को किया सुपुर्द






 लोगों को आता देख भाग गये चोर

दूसरे दिन ग्रामीणों ने पकड़ा





बलिया। 7 मार्च। (डी एन एन)। खेत में लगे मोटर एवं अन्य विद्युत यंत्र चुरा रहे चोरों की मनसा पर पानी फिर गया। लोगों के आने से चोर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने उनमें से एक कथित चोर को पहचान लिया, और अगले दिन पकड़ में आने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव का है।

    मिली जानकारी के अनुसार सोनवानी गांव निवासी अभिनव मिश्र ने हल्दी थाना पर दी गई अपनी तहरीर में बताया गया है कि चार मार्च की रात में मेरे खेत मे लगे मोटर व स्टेपलाईजर को कुछ लोग चोरी की नियत से खोल रहे थे कि शोर सुनकर मेरे चाचा राघवेन्द्र कुमार मिश्रा गाँव के कुछ लोगों को लेकर खेत पर पहुँचे तो चोर स्टेपलाईजर व मोटर लेकर भाग नहीं पाये तथा वहीं छोड़कर भागने लगे। जिनका पिछा करने पर एवं टार्च की रोशनी में एक व्यक्ति जिसका नाम मोनू यादव पुत्र केदार यादव निवासी बगईचा टोला को मेरे चाचा व गाँव के लोग पहचान लिये थे। बुधवार को उक्त मोनू यादव लाखपुर पुलिया के पास बैठा मिला जिसको पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त मोनू यादव पुत्र केदार यादव निवासी बगीचा टोला थाना हल्दी को परिसर से ही हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने