होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
रसड़ा (बलिया)। 6 मार्च। (डी एन एन) गुरुवार को रसड़ा कोतवाली परिसर में होली व रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें होली को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी ने रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से होलिका दहन से संबंधित कई विंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए होलिका दहन से संबंधित समस्याओं को बखूबी जाना तथा उसके समाधान के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया। साथ ही साथ होली में हुड़दंग करने वालों पर सख्ती से निपटे जाने की हिदायत दी। प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने होली व रमजान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में सभी ग्रामीणों व नगरवासियों से सहयोग की अपील की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें