संदेश

अक्टूबर 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

थाना सिकन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गांधी इण्टर कालेज सिकन्दरपुर की 11वीं की छात्रा को सांकेतिक प्रभारी निरीक्षक बनाकर पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

चित्र
  थाना सिकन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गांधी इण्टर कालेज सिकन्दरपुर की 11वीं की छात्रा को सांकेतिक प्रभारी निरीक्षक बनाकर पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। *प्रभारी निरीक्षक 11वीं की छात्रा ने सुनी लोगों की फरियादें, सम्बन्धित को दिया त्वरित कार्यवाही के निर्देश।* *जनपद के समस्त थाना की मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में जाकर बलिकाओं/महिलाओं/छात्राओं को किया गया जागरुक ।* आज दिनांक 18.10.2024 को प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे *“मिशन शक्ति फेज- 05”* के दृष्टिगत *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर* के निर्देशन में *श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक(दक्षिणी)* के पर्यवेक्षण में जनपद बलिया के थाना सिकन्दरपुर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गांधी इण्टर कालेज सिकन्दरपुर, की निधि वर्मा कक्षा 11वीं की छात्रा को अध्यापकगणों के माध्यम से थाना स्थानीय पर प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर बुलाया गया तथा 11वीं की छात्रा को सांकेतिक प्रभारी निरीक्षक बनाकर पुलिस के कार्यो...

बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ददरी मेले का निरीक्षण करने पहुंचे।

चित्र
बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ददरी मेले का निरीक्षण करने पहुंचे। बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ददरी मेले का निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम कई अधिकारियों के साथ मेला स्थल पहुंचे और सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने सुरक्षा के सभी मानकों को सुनिश्चित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मेला का आयोजन व्यवस्थित तरीके से किया जाए और सभी दुकानें भी सुनियोजित तरीके से लगवाएं। रास्तों को 2 लेन बनाया जाए, रास्तों को अधिक चौड़ी रखा जाए, इससे आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन और नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील बेल्थरा रोड में सुनी जनशिकायतें

चित्र
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील बेल्थरा रोड में सुनी जनशिकायतें  राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश              बलिया ।जनपद बलिया के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने तहसील बेल्थरा रोड में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।          जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 160  शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें स...