संदेश

अगस्त 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लखनऊ -उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों को मिली तैनाती

 *लखनऊ -उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों को मिली तैनाती*         *IAS उत्कर्ष द्विवेदी 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट सोनभद्र बनाये गये* *IAS अभिनव जे जैन 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट मथुरा बनाये गये* *IAS सुनील कुमार धनवंता 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट आजमगढ़ बनाये गये* *IAS उत्सव आनंद 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट शाहजहांपुर बनाये गये* *IAS रामेश्वर सुधाकर सबबनवाद 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट ग़ाज़ीपुर बनाये गये* *IAS प्रफुल्ल कुमार शर्मा 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट रायबरेली बनाये गये* *IAS मनमोहन मीना 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट मुरादाबाद बनाये गये* *IAS आलोक प्रसाद 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट बहराइच बनाये गये* *IAS कुमार सौरभ 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जौनपुर बनाये गये* *IAS नेहा ब्याडवाल 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन बनाई गयी* *IAS पूजा साहू 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट चित्रकूट बनाई गयी* *IAS दीक्षा जोशी 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट हरदोई बनाई गयी* *IAS गामिनी सिंघला 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट सुल्तानपुर बनाई गयी* *IAS श्रुति शर्मा 2022 ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट देवरिया बनाई गयी*

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में दलालों से सावधान रहे

चित्र
 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में दलालों से सावधान रहे रिपोर्टर:-आलम खान

हज करने वाले व्यक्ति 09 सितम्बर तक करे ऑनलाइन आवेदन

 हज करने वाले व्यक्ति 09 सितम्बर तक करे ऑनलाइन आवेदन रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। जिले के ऐसे सभी व्यक्ति हज करने वाले व्यक्तियों को सूचित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया है कि हज़ कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज-2025 की घोषणा कर दी गयी है, जिसके अन्तर्गत हज आवेदन फार्म ऑनलाइन 13 अगस्त से 09 सितम्बर तक भरे जायेगें। ऑनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in/ पर भरे जा सकते है या आई पफोन, एंड्रॉयड मोबाइल एप "हज सुविधा" द्वारा भी भरे जा सकते है। ऐसे सभी व्यक्ति हज-2025 के आवेदन पत्र भरने के पात्र हैं जिनके पास हज आवेदन भरने की अन्तिम तिथि से पहले जारी वैद्य मशीन द्वारा पठनीय भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट उपलब्ध हो और जिसकी वैद्यता कम से कम 15 जनवरी 2026 तक हो। इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध है कि जिला स्तर पर हज सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे व स्वंय ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल एप "हज सुविधा" के माध्यम से आवेदन करें। हज़ आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी हेतु https://www.hajcommittee.gov.in/ पर कर्मच...

बिजली विभाग से अपनी मांगों को पूरा करवा करके ही दम लिए धरने पर बैठे लोग

चित्र
   बिजली विभाग से अपनी मांगों को पूरा करवा करके ही दम लिए धरने पर बैठे लोग    रिपोर्टर :- आलम खान नरहीं। बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र पर बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं मंगलवार को  दोबारा धरने पर बैठ गए लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश था। लोगों का कहना था कि पिछले 17 तारीख को जब हम लोग धरने पर बैठे थे तो लिखित मे एक्सियन को शिकायत दी गई थी जिसमें अपनी प्रमुख तीन मांगों को रखा गया था, 1-बिजली का बार बार ट्रिप होना, 2- 33000 वोल्ट को चितबड़ागांव से जोड़ने का काम किया जाए, 3-लक्ष्मणपुर फीडर की छमता बढ़ाया जाए। एक्सियन नरेंद्र प्रकाश ने उस वक्त धरना रत लोगों से कहा था कि 18 तारीख की शाम को 5 बजे तक बिजली की हर एक समस्या को दूर कर दिया जाएगा। लोगों ने उस पत्रक में यह भी लिखकर दिया था कि अगर यह मांगे नहीं पूरी होती है तो 20 तारीख को पुनः फिर से धरने पर हम सब बैठेंगे। हुआ ऐसा ही हमेशा की भांति बिजली विभाग कुंभकर्णी निद्रा में फिर से सो गया आश्वासन देने के बाद भी।  पहले से तय समय सीमा के  बसंतपुर पावर सबस्टेशन पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों का...