सम्पूर्ण समाधान दिवस : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सिकंदरपुर तहसील में सुनी जनशिकायतें

रिपोर्टर:-आलम खान कुल 174 शिकायतें हुईं प्राप्त, जिसमें से केवल 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण सिकंदरपुर (बलिया)। 2 मई । (डी एन एन)। बलिया जनपद के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तहसील सिकंदरपुर में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण, समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 174 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 7 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता रमेश कुमार निवासी ग्राम-किकोड़ा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित रहती हैं, ज...