संदेश

अक्टूबर 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

DIG आजमगढ़ के निर्देश पर जनपद की पुलिस सड़क पर उतरी ।

चित्र
 DIG आजमगढ़ के निर्देश पर जनपद की पुलिस सड़क पर उतरी । गडिगो के सिसो पर बिना परमिशन लगे उतरे फ़िल्म । स्टेटस सिंबल बना जी का जंजाल,हुई गाड़िया चालान । अगर आप सड़क पर यात्रा कर रहे हो तो कलर फ़िल्म और स्टेटस सिंबल से बचे । साथ ही डी एल और हेलमेट के बेगैर ख़ैर  नही ।

चौकी इंचार्ज कोरण्टा डीह समेत अन्य दो अभियुक्त मा0 न्यायालय एण्टी करप्शन कोर्ट वाराणसी में किये आत्मसमर्पण ।

चित्र
  चौकी इंचार्ज कोरण्टा डीह समेत अन्य दो अभियुक्त मा0 न्यायालय एण्टी करप्शन कोर्ट वाराणसी में किये आत्मसमर्पण । रिपोर्टर:-आलम खान बलिया । थाना नरही पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 211/2024 धारा 111,309(4),310(2), 61(2), 318  बीएनएस व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधि0 1988 हुआ था, जिसकी विवेचना सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर आजमगढ़ श्री शुभम अग्रवाल को दी गयी थी विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में वांछित 25000-25000 के इनामिया अभियुक्त पूर्व चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह राजेश प्रभाकर जो की मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त थे, तथा विवेचना से प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तगण प्रवीण राय उर्फ गोलु व चन्दन यादव उर्फ टनमन यादव के द्वारा आज दिनांक 30.09.2024 को मा0 न्यायालय एण्टी करप्शन कोर्ट वाराणसी में आत्मसमर्पण किया गया। जिनको मा0 न्यायालय के द्वारा 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में कारागार भेजा गया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद कुल 24 नफर अभियुक्तगण व विवेचना से प्रकाश में आये कुल 05 नफर अभियुक्तगण को इस प्रकार सभी 29 नफर अभियुक्तगण न्यायिक अभिरक्षा में कारागार में निरुद्ध है ।