डाक अधीक्षक बलिया 17 लाख के गमन के आरोप में उप डाकपाल सोहांव हुए गिरफ्तार।

डाक अधीक्षक बलिया 17 लाख के गमन के आरोप में उप डाकपाल सोहांव हुए गिरफ्तार। बलिया ।दिनांक 06.12.2023 को उपडाकघर सोहांव के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरकारी नकदी कम पायी गयी ।जिसके क्रम में सहायक डाक अधीक्षक उपमण्डल रसड़ा के प्रर्थना पत्र दिनांक 25/06/2024 के द्वारा दर्ज शिकायत अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार शर्मा उपडाकपाल सोहाव थाना नरही को आज नरही पुलिस ने गिरफ्तार किया । उप डाकघर सोहांव बलिया के वार्षिक निरीक्षण के दौरान मिली कम नगदी कि शिकायत दिनांक 25.06.2024 को थाना नरही पर प्रार्थी श्यामा चरण मिश्र पुत्र श्री पुजारी मिश्र ग्राम केशरी छपरा पोस्ट कोटवा बाजार जिला कुशीनगर, वर्तमान में सहायक डाक अधीक्षक उपमण्डल रसड़ा द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था ।किदिनांक 06.12.2023 को उपडाकघर सोहांव के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरकारी नकदी कम पायी गयी जिसकी सूचना अधीक्षक डाकघर बलिया मण्डल बलिया को दिया गया जिसके आलोक में श्री राजेश कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार शर्मा उपडाकपाल सोहाव थाना नरही जिला बलिया स्थाई पता ग्राम ठकुरी पोस्ट- बनिल्ला थाना पालीगंज ज...