संदेश

जनवरी 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीयर-पशुहारी मार्ग पर असलाह की नोक पर अज्ञात बदमाशों ने किया लुट

चित्र
  बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब 9 बजे असलाह की नोक पर अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति से सत्तर हजार रुपए की लुट की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि घटना को संदिग्ध मान कर पुलिस जांच कर रही है। सूचना मिलते ही उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ग्राम गहना थाना हलधरपुर जनपद मऊ का निवासी है । वह वाराणसी से इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर ऊपर कर अपने ससुराल पैदल सिसैंड कला जा रहा था। कि पशुहाडी मार्ग पलिया के पास बाइक सवार नकाब पोश अज्ञात बदमाशों ने असलहा की नोक पर 70 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी घटनास्थल पर घटना का स्थलीय निरीक्षण किया। जिले से एसओजी की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक अभी मामला का कोई खुलासा नही...

विधायक हंसू राम ने अपने जन्मदिन के मौके पर यहां सीएचसी सीयर पहुंचकर दर्जनों मरीजों में फल वितरण

चित्र
  बिल्थरारोड(बलिया)। 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने जन्मदिन के मौके पर यहां सीएचसी सीयर पहुंचकर दर्जनों मरीजों में फल वितरण किया। सीएचसी सीयर पहुंचते ही अधीक्षक राकेश  सिंह सहित अस्पताल के चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों ने गुलाब का फूल देकर जन्मदिन की बधाई दिया। विधायक राम ने कहा कि चाहे मेरा जन्म दिन मान ले अथवा नव वर्ष, हम इस मौके पर सभी को बधाई देते हैं। साथ ही अधीक्षक डा राकेश सिंह के सुझाव पर अस्पताल के निरीक्षण में अस्पताल भवन में दो महिला वार्डो में मरीजों को गर्मी हीटवेव से निजात दिलाने के लिए दो अदद एसी लगवाने का काम करूंगा।   इस मौके अरबाज खान, सतीश सिंह, उमेश अम्बेडकर, शैलेन्द्र सिंह, सभासद राम मनोहर गांधी, अमित जायसवाल, मनीष सिंह सहित अस्पताल परिवार के लोग मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान सिकंदरपुर, बलिया। बलिया मार्ग के जनुआन के समीप मंगलवार की देर रात लगभग 10:30 बजे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी बलिया अनिल झा, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्रा, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान, एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद पांडेय व चौकी प्रभारी सिकंदरपुर ज्ञान प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंच गए।घायलो को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री संजय निषाद देवरिया से होकर बलिया के लिए मंगलवार की देर शाम जा रहे थे कि जनुआन के समीप उनके काफिले की एक गाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें राकेश निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी बनकटा थाना अहिरौली जिला आजमगढ़, रामरति पत्नी विजय निषाद निवासी हसूलपुरा थाना बादलपुर...