BREAKING NEWS

245 स्कूल बसों का फिटनेस पाया गया समाप्त, 227 को नोटिस

 



बलिया जनपद में कुल 1604 

स्कूल बस पंजीकृत




बलिया। 6 मार्च। (डी एन एन) 

बलिया जनपद में कुल 1604 स्कूली बसों का पंजीकरण कराया गया है।

समाचार एजेंसी डीएनएन से बातचीत करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी, बलिया अरुण कुमार राय ने बताया है कि परीक्षण के दौरान 245 बसों का फिटनेस समाप्त पाया गया है। इसमें से कुल 227 बसों को नोटिस भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने