संदेश

अक्टूबर 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भैंस खरीद कर लौट रहे युवक पर हुआ चाकू से हमला

चित्र
  भैंस खरीद कर लौट रहे युवक पर हुआ  चाकू से हमला। रिपोर्टर:-आलम खान बलिया ।जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के लाख पुर गांव के समीप   भैंस खरीद कर लौट रहे युवक पर चाकू से हुआ हमला  ।युवक  को चाकू मार कर घायल करने के बाद भाग गए ।स्थानीय लोगों ने घायल युवक को पहुचाया सी एस सी सोनवानी ।प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय के लिए किया रेफर। पीड़ित के अनुसार मार पीट के दौरान आरोपी नगदी भी छीने ।वही घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आया जिसकी शिकायत थाना पर की गई थी ।पुलिस  ने परिजनों की तहरीर पर  एफ आई आर दर्ज कर  आरोपियों के धर पकड़ में जुटी  । वर्जन आज दिनांक-04.10.2024 थाना हल्दी अन्तर्गत ग्राम मूराडीह में समय लगभग 13.00 बजे कृष्णा पुत्र शिवजी यादव ग्राम रुद्रपुर थाना हल्दी के साथ चाकू से हमला की घटना की सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल को प्राथमिक इलाज हेतु सीएचसी सोनवानी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । जहां पर मजरूब की स्थिति सामान्य है । ...

दिव्यांगजन शादी -विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए करे ऑनलाइन आवेदन

चित्र
  दिव्यांगजन शादी -विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए करे ऑनलाइन आवेदन रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। दिव्यांगजन सशक्सीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी -विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू०15 हजार व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू०20 हजार तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35 हजार धनराशि निधारित है। जिसमें शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, एवं युवती की आयु 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, दम्पति में कोई आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र जो 40 प्रतिशत से कम न हो, ऐसे दिव्यांग दम्पति जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुआ हो, विवाह से सम्बन्धित अन्य अभिलेख/शादी कार्ड आदि, निवास प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त बैंक खाता, वर-वधू का आधार कार्ड, दम्पति का दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्...

मिशन शक्ति" विशेष अभियान फेस -5

चित्र
  मिशन शक्ति" विशेष अभियान फेस  -5  रिपोर्टर:-आलम खान बलिया ।"मिशन शक्ति" विशेष अभियान फेस  -5  के अंतर्गत टॉक शो विथ आयडलस विषय पर आज मीरा देवी बालिका इंटर कॉलेज,हल्दी शिक्षा क्षेत्र बेलहरी मे जिलाधिकारी के निर्देशानुसार  जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।              केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह के द्वारा बालक ,बालिकाओं को उनके जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए उनके आदर्श महिला के बारे में जानकारी लिया गया,जिसके उपरांत  छात्राओं को सेफ टच एंड unsafe टच के बारे में बताया गया व  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई  गई धनराशि के बारे मे  एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन  को विस्तार से बताया गया। साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा  चाइल्ड हेल्पलाइन  की कार्यप्रणाली एवं वहां  प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी...