संदेश

सितंबर 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चश्मे की जरूरत है तो कराये जांच अपने सी एस सी पर ले मुफ्त में चश्मे

  चश्मे की जरूरत है तो कराये जांच  अपने सी एस सी पर ले मुफ्त में चश्मे । बलिया ।जनपद में एक सितंबर से  राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम  के तहत आम लोगो के नेत्र परीक्षण करा कर चश्मे दिए जा रहे हैं ।अंधता निवारण योजना के नोडल डॉक्टर योगेंद्र दास ने बताया कि अगर आप को भी आंखों में दिक्कत है तो अपने निकटवर्ती सी एस सी पर पंजीकरण कराये और जांच करा कर  प्राप्त करे चश्मा ।

नदियों के जलस्तर में बृद्धि होने की संभावना बढ़ी ।

चित्र
नदियों के जलस्तर में बृद्धि होने की संभावना बढ़ी । प्राप्त सूचना के अनुसार अभी जनपद के नदियों के जलस्तर में एक बार पुनः बृद्धि कि सम्भावना है  लेकिन घबड़ाने कि जरूरत नही है । 19 सितम्बर को कानपुर बैराज से 3.5लाख क्यूविसेक  पानी छोड़ा गया है जो सम्भवतः 22 /23सितम्बर को बलिया पहुचने कि सम्भावना व्यक्त कि गयी है ।। जनपद के नदियों की स्थिति देखी जाए तो घाघरा (सरयू) का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है वही गंगा भी घटाव की ओर है । अब आगे आने वाले पानी से बड़ी हानि की संभावना नही है ।वैसे जिला प्रशासन एवम बाढ़ खण्ड  हर स्थिति पर नजर लगाए हुए है किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी पूर्ण है।